विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2015

शाह और शहजादे का प्‍यार नहीं भूलूंगा, दुबई में 50000 भारतीयों से पीएम मोदी ने की ये 5 खास बातें

शाह और शहजादे का प्‍यार नहीं भूलूंगा, दुबई में 50000 भारतीयों से पीएम मोदी ने की ये 5 खास बातें
दुबई में भारतीयों को संबोधित करते पीएम मोदी
दुबई: पीएम मोदी दो दिन की यूएई यात्रा पर हैं और अपनी यात्रा के दूसरे दिन उन्‍होंने दुबई में भारतीय समुदाय के करीब 50000 लोगों को संबोधित किया। पढ़ें मोदी के भाषण की 5 खास बातें...

- शाह और शहजादे का प्‍यार नहीं भूलूंगा। उन प्रिंस ने हिंदुस्‍तान में 4.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है।

- मैं यहां लघु भारत देख रहा हूं, आप वही लोग हैं, जो देश के गौरव को बढ़ाने में लगे हैं।

- हर हफ्ते 700 फ्लाइट भारत से दुबई आती हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री को आने में 34 साल लग गए।

- भारत में अधिक बारिश भी हो जाए तो दुबई में बैठा मेरा हिंदुस्‍तानी छाता खोल देता है। भारत में कहीं प्राकृतिक आपदा आ जाए तो दुबई में बैठा मेंरा देशवासी चैन से सो नहीं सकता।

- जब अटल बिहारी वाजपेयी देश के प्रधनमंत्री थे, भारत ने न्‍यूक्लियर टेस्‍ट किया था, दुनिया चौंक गई थी, कुछ लोग गुस्‍से में आए थे और रातोंरात भारत पर प्रतिबंध लगा दिए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पीएम मोदी, दुबई में मोदी, दुबई में भारतीय समुदाय, मोदी की यूएई यात्रा, हिंदी न्‍यूज, PM Modi, Modi In Dubai, Indians In Dubai, Modi UAE Visit
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com