विज्ञापन
This Article is From May 24, 2012

मैंने अपने वादे निभाए : ओबामा ने अमेरिका से कहा

मैंने अपने वादे निभाए : ओबामा ने अमेरिका से कहा
वाशिंगटन: यह स्वीकार करते हुए कि वह कभी भी पूरी तरह आदर्श राष्ट्रपति नहीं बन सकते हैं राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अमेरिका के लोगों से कहा है कि वह ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने वादे निभाते हैं। अपने इस बयान के समर्थन में उन्होंने इराक और अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के फैसले का जिक्र किया।

डेनवर कोलोराडो में एक चुनावी रैली में ओबामा ने कहा, ‘‘वर्ष 2008 में मैंने आपसे कहा था कि मैं आदर्श व्यक्ति नहीं हूं, और मैं कभी आदर्श राष्ट्रपति नहीं बन सकता हूं, लेकिन मैंने आपसे कहा था कि मैं हमेशा आपको बताउंगा कि मैं क्या सोचता हूं, और हमेशा बताउंगा कि मैं कहां खड़ा हूं और हर सुबह आपके लिए पूरी ताकत से लड़ने के लिए उठूंगा। मैंने अपना यह वादा निभाया है।’’ ओबामा ने कहा ‘‘मैं जब तक राष्ट्रपति के पद पर रहूंगा तब तक अपने वादों को निभाता रहूंगा।’’

अपने बयान में ओबामा ने देश की अर्थव्यवस्था को संकट से उबारने और अफगानिस्तान के साथ युद्ध समाप्त करने समेत अपने कार्यकाल की सफलताओं को गिनाया। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि अभी भी करने के लिए बहुत कुछ है।

दर्शकों की तालियों की गूंज के बीच में ओबामा ने कहा, ‘‘अगर आप लोग मेरे साथ मिलकर लड़ेंगे, मेरे साथ रहेंगे, साथ चलेंगे, सहयोग करेंगे, और पिछले बार के मुकाबले ज्यादा मेहनत करेंगे तो हम इस देश को आगे ले जाएंगे। हमने जो शुरू किया है उसे पूरा करेंगे। हम दुनिया को दिखा देंगे कि क्यों संयुक्त राज्य अमेरिका (अमेरिका) पृथ्वी का सबसे महान देश है।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Promises, Barack Obama, बराक ओबामा, वादा पूरा किया