अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की 2020 राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्जिया प्रांत के चुनाव (2020 Georgia Election) में धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में गुरुवार को औपचारिक गिरफ्तारी हुई. द वाशिंगटन पोस्ट के अनुसार, ट्रंप ने 2020 के फुल्टन काउंटी जेल में आत्मसमर्पण किया. हालांकि, कुछ देर बाद ट्रंप को बॉन्ड पर रिहा कर दिया गया.
जो हुआ वह न्याय का मजाक है- डोनाल्ड ट्रंप
AFP के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ इस कार्रवाई को "न्याय का मजाक" और "चुनावी हस्तक्षेप" करार दिया है. फुल्टन काउंटी जेल में मामला दर्ज होने और फोटो खिंचवाने के बाद अटलांटा से बाहर निकलने से पहले उन्होंने कहा, "यहां जो हुआ वह न्याय का मजाक है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया."
इसके साथ ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, "वे जो कर रहे हैं वह चुनाव में हस्तक्षेप है."
ट्रंप कई बार बाइडन और अन्य पर लगा चुके हैं आरोप
हालांकि ट्रंप ने यह नहीं बताया कि वह किस पर चुनाव में हस्तक्षेप करने का आरोप लगा रहे हैं. लेकिन उन्होंने कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और अन्य डेमोक्रेट्स द्वारा उनके री-इलेक्शन कैंपेन में बाधा डालने को लेकर निंदा की है.
मग शॉट लेने के बाद 200,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ऐतिहासिक मग शॉट यानि कि अभियुक्त की तरह तस्वीर लेने के बाद 200,000 डॉलर के मुचलके पर रिहा कर दिया गया. मग शॉट की जारी की गई तस्वीर में, वह गहरे नीले रंग का सूट, सफेद शर्ट और लाल टाई पहने हुए कैमरे पर चिल्लाते नजर आ रहे हैं.
डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय
बता दें कि ये मामला 2020 राष्ट्रपति चुनाव में जॉर्जिया प्रांत के चुनाव (Georgia 2020 Election Interference Case) नतीजे को पलटने की कोशिश का है. ट्रंप पर आरोप है कि वे चुनाव नतीजे को अवैधानिक तरीक़े से बदल कर जो बाइडेन को हराने की कोशिश करने की साज़िश में शामिल थे. इसके लेकर बीते हफ्ते ही डोनाल्ड ट्रंप और 18 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय किए गए थे.
इसके साथ ही ट्रंप के ख़िलाफ़ गिरफ़्तारी वारंट जारी किया गया था. उन्हें 25 अगस्त तक सरेंडर करने को कहा गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं