पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धोखाधड़ी और साजिश के आरोप में गुरुवार को जॉर्जिया जेल में गिरफ्तार किया गया और ऐतिहासिक मग शॉट लेने के बाद 200,000 डॉलर के बांड पर रिहा कर दिया गया.
ट्रम्प, जिन पर दक्षिणी राज्य में 2020 के चुनाव परिणाम को पलटने के लिए 18 अन्य प्रतिवादियों के साथ मिलीभगत करने का आरोप है, ने हवाई अड्डे के लिए मोटरसाइकिल पर निकलने से पहले अटलांटा की फुल्टन काउंटी जेल के अंदर 30 मिनट से भी कम समय बिताया.
मामले में अब तक आत्मसमर्पण कर चुके अन्य प्रतिवादियों की तरह, 77 वर्षीय ट्रम्प ने बुकिंग प्रक्रिया के दौरान अपना मग शॉट लिया था - जो किसी भी सेवारत या पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए पहली बार था.
जैसे ही पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को अटलांटा में गिरफ्तार किया गया, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति से बात की थी और अपने 2024 के पुन: चुनाव अभियान में योगदान के लिए "कुछ भी नहीं" के लिए एक नई अपील जारी की.
https://t.co/MlIKklPSJT pic.twitter.com/Mcbf2xozsY
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) August 25, 2023
इधर, फुल्टन काउंटी जेल में मामला दर्ज होने और फोटो खिंचवाने के बाद अटलांटा से बाहर निकलने की तैयारी करते हुए ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, "यहां जो हुआ वह न्याय का मजाक है. हमने कुछ भी गलत नहीं किया. मैंने कुछ भी गलत नहीं किया." उन्होंने कहा, "वे जो कर रहे हैं वह चुनाव में हस्तक्षेप है."
यह भी पढ़ें -
-- अनुच्छेद 370 को निरस्त करने में कोई ‘‘संवैधानिक धोखाधड़ी'' नहीं हुई: केंद्र सरकार ने SC में दिया बयान
-- संबंधों को सामान्य बनाने के लिए क्षेत्र में शांति, LaC का सम्मान जरूरी : पीएम मोदी ने चिनफिंग से कहा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं