विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2012

फिलीपीन में तूफान, 475 की मौत, दो लाख बेघर

न्यू बतान: फिलीपीन में इस साल के सबसे जबरदस्त तूफान में करीब दो लाख लोग बेघर हो गए और 475 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। इस बीच सरकार ने अंतरराष्ट्रीय मदद की अपील की है।

तूफान ‘बोफा’ मंगलवार को मिंडानाओ द्वीप के पास आया। रास्ते के शहरों को पूरी तरह से झकझोरने वाला यह तूफान साथ में तेज बारिश भी लाया जिससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति पैदा हुई। एरिनीया कैंटीला और उनका छह सदस्यीय परिवार न्यू बतान के पास करीब दो दिन तक नंगे पैर भोजन और आश्रय की तलाश में घूमता रहा क्योंकि तूफान के कारण उनका घर और फार्म तबाह हो गए।

कैंटीला ने कहा, ‘‘हमारा सबकुछ चला गया। केवल मृत लोग बचे हुए हैं।’’ इस दौरान उनके पति, तीन बच्चे और पोती मौजूद थी।

सेना ने कहा कि वह करीब 377 लापता लोगों को खोज रहे हैं जबकि एक लाख 79 हजार लोग स्कूल, जिम और अन्य स्थलों पर शरण लिए हुए हैं।

खोजी अभियान में शामिल सेना प्रभाग के प्रमुख मेजर जनरल एरियल बर्नाडरे ने कहा कि मरने वालों में 258 के शव पूर्वी तट मिंडानाओ तथा 191 के न्यू बतान एवं मोंकायो से बरामद हुए।

एक अधिकारी ने कहा कि हम अब भी लापता 377 लोगों को खोज रहे हैं और हमारा प्रयास उन्हें खोज निकालना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com