विज्ञापन
This Article is From Mar 17, 2014

लापता विमान की तलाश 11 देशों तक फैली, पायलट की भूमिका की हो रही है जांच

लापता विमान की तलाश 11 देशों तक फैली, पायलट की भूमिका की हो रही है जांच
कुआलालंपुर:

मलेशियाई जांच अधिकारियों ने लापता विमान की अपनी जांच का केंद्र 'कॉकपिट में मौजूद' उन लोगों को बना लिया है, जो रडार की पकड़ में आने से बचना जानते थे। इसी क्रम में जांच अधिकारी पायलट के घर से मिले फ्लाइट सिमुलेटर की जांच कर रहे हैं। जांच अधिकारी विमान को अगवा किए जाने, उसके आतंकवाद के शिकार होने सहित कई कोण से जांच कर रहे हैं और विमान की तलाशी अभियान का दायरा भारत सहित 11 देशों तक फैल गया है। इस लापता विमान में कुल 239 लोग सवार थे।

पिछले 8 मार्च से ही लापता कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान एमएच 370 के रहस्य ने उड्डयन एवं सुरक्षा अधिकारियों को परेशान कर रखा है। हाईटेक रडार और अन्य साजोसामान तैनात करने के बावजूद वे अब तक लापता विमान का कुछ भी पता नहीं लगा पाए हैं।

मलेशियाई पुलिस ने कहा कि वे चालक दल के सदस्यों, यात्रियों और ग्राउंड स्टाफ पर अपनी जांच को फिर से केंद्रित कर रहे हैं, क्योंकि उन्हें 'नए सुराग' मिले हैं कि विमान में जानबूझकर खराबी पैदा की गई और विमान द्वारा अपना रास्ता बदलने से पहले उसके ट्रांसपोंडर को स्विच ऑफ किया गया।

पुलिस प्रमुख खालिद अबू बकर ने कहा कि उन्होंने पायलट कैप्टन जहारी अहमद शाह के आवास पर पाए गए सिमुलेटर को नष्ट कर दिया है और परीक्षण के लिए उसके पुर्जे फिर से जोड़े हैं। उन्होंने कहा, 'जांच अधिकारी विमान को अगवा किए जाने, उसके आतंकवाद के शिकार होने सहित कई कोण से जांच कर रहे हैं।'

रक्षा एवं कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, 'विमान की तलाशी के क्षेत्र में काफी बढ़ोतरी की गयी है। तलाशी की प्रकृति में बदलाव किया गया है। उथले सागर पर मुख्य रूप से ध्यान केंद्रित करने के बाद अब हम 11 देशों के भू-स्थल के साथ-साथ गहरे सागर में भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।' मलेशिया ने लापता विमान की बाबत उत्तरी और दक्षिणी कॉरीडोर से सटे देशों कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, भारत, चीन, म्यांमार, लाओस, वियतनाम, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और फ्रांस से संपर्क साधा है। उन्होंने कहा कि नौ दिनों से जारी तलाशी अभियान पहले से ही 'काफी जटिल' हो चुका है।

मंत्री ने कहा कि तलाशी और बचाव अभियान में शामिल देशों की संख्या 14 से बढ़कर 25 हो गई है, जिससे समन्वय एवं कूटनीति की नई चुनौतियां पैदा हो गई हैं।

इससे पहले, प्रधानमंत्री नजीब रज्जाक द्वारा विमान के भटकने के पीछे ‘विमान में सवार’ किसी व्यक्ति का हाथ बताए जाने के कुछ ही समय बाद लापता विमान एमएच 370 के चालक कैप्टन जाहरी अहमद शाह के घर की तलाशी ली गई थी।

परिवहन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में आज कहा गया, 'अधिकारियों ने चालक के परिवार के सदस्यों से बात की और विशेषज्ञ चालक के उड़ान सिमुलेटर की जांच कर रहे हैं। 15 मार्च को पुलिस ने सह चालक के घर की भी तलाशी ली।' करीब 18,365 घंटे की उड़ानें भर चुके 53 वर्षीय कैप्टन जाहरी विमान प्रशिक्षक भी हैं।

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस चालक दल के सदस्यों की निजी, राजनैतिक और धार्मिक पृष्ठभूमि की भी जांच कर रही है। जाहरी और सह चालक हामिद 227 यात्रियों वाले विमान पर मौजूद 12 सदस्यीय चालक दल का हिस्सा थे। इन यात्रियों में पांच भारतीय और एक भारतीय मूल का कनाडियाई नागरिक भी शामिल हैं। इस विमान ने 8 मार्च की सुबह 12 बजकर 41 मिनट पर कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के एक घंटे बाद इसका नागरिक रडार से संपर्क टूट गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मलेशिया एयरलाइंस, मलेशिया विमान हादसा, लापता मलेशियाई विमान, मलेशिया, Malaysian Airlines, Malaysian Plane, Missing Malaysian Plane, Malaysian PM Najeeb Razzaq
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com