विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2020

जर्मनी के इस शहर में सैंकड़ों लोगों ने मचाया उत्पात, तोड़फोड़ कर दुकानों में की लूटपाट

"पुलिस फिलहाल सुराग हासिल कर रही है और 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया गया है,"

जर्मनी के इस शहर में सैंकड़ों लोगों ने मचाया उत्पात,  तोड़फोड़ कर दुकानों में की लूटपाट
सोशल मीडिया पर इस हिंसा के कई वीडियो शेयर किए गए हैं, जिसमें लोगों को दुकान की खिड़कियां तोड़ते हुए दिखाया गया (PIC-AFP)
बर्लिन:

जर्मनी के स्टटगार्ट सिटी सेंटर (Stuttgart city centre) में रविवार तड़के सैकड़ों लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. यहां दंगाईयों ने पुलिस पर पत्थर और बोतलें फेंकें और उसके बाद दुकान की खिड़कियों को तोड़कर दुकानों को लूट लिया. दक्षिण-पश्चिमी शहर के अधिकारियों ने एक बयान में कहा "पुलिस फिलहाल सुराग हासिल कर रही है और 20 से अधिक लोगों से पूछताछ कर रही है, जिन्हें अस्थायी रूप से गिरफ्तार किया गया है," उन्होंने आगे बताया कि इस हिंसा मे एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. 

राज्य के प्रमुख विनफ्रेड क्रेटचमैन बाडेन-वुर्टेमबर्ग ने एक बयान में कहा "मैं हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं, लोगों और वस्तुओं के खिलाफ ये कृत्य आपराधिक कार्रवाई है, जिस पर अवश्य मुकदमा चलाया जाना चाहिए और इसकी निंदा की जानी चाहिए."

क्षेत्र के आंतरिक मंत्री थॉमस स्ट्रोब ने कहा कि ये दंगे एक "अभूतपूर्व प्रकृति" के थे. सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के स्थानीय सांसद, साशा बिंदर ने इससे पहले हिंसा को "गृह युद्ध जैसे दृश्य" के रूप में वर्णित किया था.

शहर के सबसे बड़े चौक, श्लोसप्लाट्ज के पास इकट्ठा हुए लोगों द्वारा ड्रग लेने पर पुलिस की चेकिंग के तुरंत बाद आधी रात के बाद तनाव पैदा हो गया. इसके बाद लोगों के अचनाक उग्र होने से झड़पें शुरू हो गईं, लोग लाठी-डंडों के साथ वहां खड़ी पुलिस की गाड़ियों को तोड़ने लगे. पुलिस ने अनुमान लगाया कि दंगों में लगभग 500 लोग शामिल थे, जिन्होंने पड़ोसी कोएनिग्रेस्त्से के साथ दुकानों को भी नहीं छोड़ा और वहां भी लूटपाट की.

पुलिस ने अतिरक्त सैन्य बल बुलाया और माहौल को शांत करने में कई घंटे लग गए.  ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में लोगों ने दुकानों की खिड़कियों को तोड़ते हुए दिखाया, जिससे सड़कों पर सामान बिखरा पड़ा था. क्षेत्रीय प्रसारक एसडब्ल्यूआर के अनुसार, 'एक आभूषण की दुकान पूरी तरह से खाली हो गई और एक मोबाइल फोन की दुकान बर्बाद हो गई.' पिछले सप्ताह भी यहां पुलिस और युवाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी.

जर्मनी में लॉकडाउन में ढील सही कदम ?Video

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: