सोमालिया के पूर्वोत्तर तटीय स्वशासित प्रांत पंटलैंड से समुद्री तूफान के टकराए कारण कम से कम 100 लोगों के मरने की आशंका है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। तूफान पंटलैंड के तटवर्ती इलाकों से शनिवार की सुबह टकराया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पंटलैंड के एक अधिकारी के हवाले से सोमवार को बताया कि शनिवार की सुबह पंटलैंड के तटवर्ती इलाकों से टकराए तूफान के कारण बड़ी संख्या में लोगों के मरने और नुकसान की आशंका है।
स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार, "पिछले 48 घंटे से बाधित एवं अनियमित टेलीफोन संपर्को के जरिए तटवर्ती इलाकों से मिली सूचना के अनुसार एक अनुमान के मुताबिक कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई है, जबकि सैकड़ों अन्य लोग लापता हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं