प्रतीकात्मक तस्वीर
वाशिंगटन:
मनुष्य की अधिकतम आयु सीमा संभवतया 125 वर्ष ही होगी. ऐसा कहना है एक नए अध्ययन का जिसने पाया कि इस आयु के बाद हमारे लिए जीवित रहना शायद संभव नहीं है. दुनिया के सबसे बुजुर्ग व्यक्ति की सूची में शामिल होने वाले कई लोग इस आयु को जी चुके हैं.
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि 19वीं सदी से मनुष्य की औसत आयु में वृद्धि हुई है जिसका मुख्य कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में लगातार हो रहे सुधार हैं.
हालांकि अमेरिका के अल्बर्ट आइंसटीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, लगातार बढ़ रही इस आयु सीमा की अपनी एक मर्यादा है और हम उसे पा चुके हैं.
कॉलेज के प्रोफेसर जैन विजग ने कहा, ''जनांकिकी विशेषज्ञों और जीव-विज्ञानियों, दोनों का यह मानना है कि फिलहाल औसत आयु में लगातार हो रही वृद्धि जल्दी ही समाप्त हो जाएगी, ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन हमारे आंकड़े पुख्ता तौर पर बताते हैं कि आयु सीमा को हम प्राप्त कर चुके हैं और इसे हम 1990 के दशक में ही पा चुके हैं.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
अनुसंधानकर्ताओं का कहना है कि 19वीं सदी से मनुष्य की औसत आयु में वृद्धि हुई है जिसका मुख्य कारण सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाओं, भोजन, पर्यावरण और अन्य क्षेत्रों में लगातार हो रहे सुधार हैं.
हालांकि अमेरिका के अल्बर्ट आइंसटीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, लगातार बढ़ रही इस आयु सीमा की अपनी एक मर्यादा है और हम उसे पा चुके हैं.
कॉलेज के प्रोफेसर जैन विजग ने कहा, ''जनांकिकी विशेषज्ञों और जीव-विज्ञानियों, दोनों का यह मानना है कि फिलहाल औसत आयु में लगातार हो रही वृद्धि जल्दी ही समाप्त हो जाएगी, ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''लेकिन हमारे आंकड़े पुख्ता तौर पर बताते हैं कि आयु सीमा को हम प्राप्त कर चुके हैं और इसे हम 1990 के दशक में ही पा चुके हैं.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
मनुष्य की आयु, अल्बर्ट आइंसटीन कॉलेज ऑफ मेडिसिन, रिसर्च, मनुष्य का जीवन, Human Age, Albert Ainstein College Of Medicin, Research, Human Lifespan