विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2011

मानवाधिकारों पर उपदेश देना बंद करे अमेरिका : चीन

बीजिंग: चीन ने अमेरिका से मानवाधिकार मसलों के बहाने उसके आंतरिक मामलों में दखल न देने को कहा है। मानवाधिकार को लेकर आई रिपोर्ट के बाद अमेरिका की टिप्पणी पर चीन ने यह बयान जारी किया है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हॉन्ग ली ने शनिवार को कहा, "चीन और अमेरिका के बीच मानवाधिकार के मसलों को लेकर मतभेद हैं जिसपर हम समानता और परस्पर सम्मान के आधार पर बातचीत करने के लिए इच्छुक हैं।" उन्होंने कहा, "लेकिन हम मानवाधिकार मसलों के बहाने आंतरिक मामलों में दखलंदाजी के सख्त खिलाफ हैं।" ली ने कहा कि चीन स्वतंत्रता और अधिकारों का बेहद सम्मान करता है। गौरतलब है कि दुनियाभर में मानवाधिकारों की स्थित पर अमेरिकी विदेश विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी रपट के बाद चीन की प्रतिक्रिया यह आई है। चीन के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका को 'उपदेशक' बनने के बजाय अपने यहां मानवाधिकारों की स्थिति को देखना चाहिए। उन्होंने कहा, "मानवाधिकार रिपोर्ट को लेकर अमेरिका को हमारे देश के आतंरिक मामलों में दखलंदाजी बंद करनी चाहिए।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मानवाधिकार, उपदेश, अमेरिका, चीन