दुबई के ऐड्रेस होटल में लगी आग (फोटो : Reuters)
दुबई:
दुबई में एक लग्जरी होटल 'द अड्रेस डाउनटाउन' में गुरुवार रात नए साल के जश्न के दौरान भीषण आग लग गई। दुनिया के सबसे ऊंचे टावर बुर्ज खलीफा के पास स्थित इस होटल में हुए हादसे में कम से कम 16 लोग घायल हुए हैं।
बुर्ज खलीफा टावर के पास लोग नववर्ष समारोह देखने के लिए एकत्र हुए थे। यह हादसा टावर के पास आतिशबाजी शुरू होने से ठीक पहले हुआ। आग इतनी जबर्दस्त थी कि देखते-देखते ही पूरा होटल आग की लपटों में घिर गया और 63 मंजिला इमारत की कई मंजिलों में आग फैल गई।
बुर्ज खलीफा के खड़े चश्मदीदों ने बताया कि होटल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रहीं थी। होटल के आस-पास अफरातफरी का माहौल था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग रात साढ़े नौ बजे लगी और तेजी से ऊपर के दर्जनों मंजिलों में फैल गई।
होटल के आसपास अफरातफरी का माहौल रहा (फोटो : Reuters)
दुबई पुलिस प्रमुख ने बताया कि होटल में मौजूद सभी लोगों को आग लगने की जगह से निकाल लिया गया। जनरल खमीस एम अलमजेमा ने बताया, 'सभी लोगों को निकाल लिया गया है।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
मीडिया कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक कम से 14 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। एक मध्यम रूप से झुलसा है जबकि एक दिल का दौरा पड़ने का मामला है। सरकार ने इस हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि आग 20वीं मंजिल पर लगी और इसने इमारत के सिर्फ बाहरी हिस्से को ही प्रभावित किया।
वहीं दुबई सिविल डिफेंस के महानिदेशक मेजर जनरल रशीद-अल-लतरुशी ने बताया कि इस हादसे के बावजूद नए साल का जश्न जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'बेशक, इससे जश्न पर फर्क नहीं पड़ेगा।'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस हादसे के वक्त होटल के पास ही थे। उन्होंने एक वीडियो और तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं।
बुर्ज खलीफा टावर के पास लोग नववर्ष समारोह देखने के लिए एकत्र हुए थे। यह हादसा टावर के पास आतिशबाजी शुरू होने से ठीक पहले हुआ। आग इतनी जबर्दस्त थी कि देखते-देखते ही पूरा होटल आग की लपटों में घिर गया और 63 मंजिला इमारत की कई मंजिलों में आग फैल गई।
बुर्ज खलीफा के खड़े चश्मदीदों ने बताया कि होटल से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रहीं थी। होटल के आस-पास अफरातफरी का माहौल था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग रात साढ़े नौ बजे लगी और तेजी से ऊपर के दर्जनों मंजिलों में फैल गई।
होटल के आसपास अफरातफरी का माहौल रहा (फोटो : Reuters)
दुबई पुलिस प्रमुख ने बताया कि होटल में मौजूद सभी लोगों को आग लगने की जगह से निकाल लिया गया। जनरल खमीस एम अलमजेमा ने बताया, 'सभी लोगों को निकाल लिया गया है।' इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
मीडिया कार्यालय की रिपोर्ट के मुताबिक कम से 14 लोग मामूली रूप से झुलसे हैं। एक मध्यम रूप से झुलसा है जबकि एक दिल का दौरा पड़ने का मामला है। सरकार ने इस हादसे की जानकारी देते हुए ट्वीट किया कि आग 20वीं मंजिल पर लगी और इसने इमारत के सिर्फ बाहरी हिस्से को ही प्रभावित किया।
वहीं दुबई सिविल डिफेंस के महानिदेशक मेजर जनरल रशीद-अल-लतरुशी ने बताया कि इस हादसे के बावजूद नए साल का जश्न जारी रहेगा। उन्होंने कहा, 'बेशक, इससे जश्न पर फर्क नहीं पड़ेगा।'
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला इस हादसे के वक्त होटल के पास ही थे। उन्होंने एक वीडियो और तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं।
Video of the fire raging, slightly earlier this evening #Dubai #AddressFire pic.twitter.com/Mctbi8hBIk
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 31, 2015
इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं दुबई के होटल द अड्रेस के पास ही हूं, जिसकी बिल्डिंग में अचानक ही आग लग गई। यह आग एक टेरेस से शुरू हुई और बढ़ती गई।'I'm next to The Address in Dubai where a sudden fire enveloped the building. Started from a terrace & raced up. pic.twitter.com/p8OWF6NIW5
— Omar Abdullah (@abdullah_omar) December 31, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुबई, नए साल का जश्न, एड्रेस होटल में आग, बुर्ज खलीफा, Dubai, New Year Celebrations, Fire Breaks Out At Address Hotel, Burj Khalifa