विज्ञापन
This Article is From Oct 07, 2019

रिपोर्ट में खुलासा- 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा HSBC बैंक, इस वजह से उठायेगा कदम

ब्रिटेन का एचएसबीसी बैंक लागत में कमी करने के लिए 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा. अंतरिम सीईओ नोइल क्विन चाहते हैं कि पूरे बैंकिंग ग्रुप की लागत में कमी की जाए.

रिपोर्ट में खुलासा- 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा HSBC बैंक, इस वजह से उठायेगा कदम
नौकरी से उन लोगों को पहले निकाला जाएगा जिनका वेतन अधिक है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
10 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा HSBC बैंक
फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट में खुलासा
नौकरी से उन लोगों को पहले निकाला जाएगा जिनका वेतन अधिक है
नई दिल्ली:

ब्रिटेन का एचएसबीसी बैंक (HSBC Bank) लागत में कमी करने के लिए 10 हजार लोगों को नौकरी से निकालेगा. अंतरिम सीईओ नोइल क्विन चाहते हैं कि पूरे बैंकिंग ग्रुप की लागत में कमी की जाए. फाइनेंशियल टाइम्स की रविवार को सामने आई रिपोर्ट से यह बात सामने आई है. अखबार के मुताबिक नौकरी से उन लोगों को पहले निकाला जाएगा जिनका वेतन अधिक है. इस महीने के आखिर में आने वाले तिमाही के परिणामों के बाद बैंक लागत में कमी की घोषणा करते हुए लोगों को नौकरी से निकालने की मुहिम शुरू कर सकता है. 

NTPC विंध्याचल का ऐशडैम टूटा, राख मिश्रित पानी की चपेट में आए कई गांव

क्विन को जॉन फ्लिंट के जाने के बाद अगस्त में अंतिरम सीईओ बनाया गया था. बैंक ने कहा था कि चुनौतीपूर्ण ग्लोबल माहौल को देखते हुए इस फैसले के लिए जाने की जरूरत थी. फ्लिंट का जाना चेयरमैन मार्क टुकर के साथ मतभेदों का परिणाम था. इस बात की जानकारी इस मामले में शामिल एक शख्स ने रॉयटर्स को दी थी. 

आतंकवाद पर घिरे पाकिस्तान पर इसी महीने मंडरा रहा है एक बड़ा संकट

हालांकि एसएसबीसी ने अब तक इस मामले पर कोई कमेंट करने से इनकार कर दिया है. 

VIDEO: बैंकों की गलती, मुश्किल में ग्राहक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com