
US President Election 2020: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव (US President Election 2020) को लेकर अब स्थिति काफी कुछ स्पष्ट होती जा रही है. अमेरिकी मीडिया के अनुसार, रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ डेमोक्रेट प्रत्याशी जो बाइडेन ने मुख्य बैटलग्राउंड स्टेट पेंसिलवेनिया में बढ़त हासिल कर ली है, यहां मिलने वाली जीत पूर्व उप राष्ट्रपति को व्हाइट तक पहुंचने के लिए जरूरी इलेक्टोरल वोट तक पहुंचा देगी. इधरअमेरिकी कांग्रेस के शीर्ष डेमोक्रेट हाउस स्पीकर नैन्सी पलोसी ने शुक्रवार को जो बिडेन को प्रमुख चुनाव परिणामों में आगे बढ़ने के बाद संयुक्त राज्य अमेरिका का "निर्वाचित राष्ट्रपति " बताया है.
पिलोसी ने बाइडेन के डोनाल्ड ट्रम्प के को पछाड़ने के बाद संवाददाताओं से कहा कि आज सुबह यह स्पष्ट है कि बाइडेन -हैरिस जीत रहे हैं.पिलोसी ने बाइडेन के संभावित डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पछाड़ने के बाद संवाददाताओं से कहा कि कि आज सुबह यह स्पष्ट है कि बाइडेन -हैरिस जीत रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बाइडेन के पास नेतृत्व करने के लिए एक मजबूत जनादेश है.
गौरतलब है कि अभी वोटों की ओर गितनी होनी बाकी है लेकिन 1400 GMT से पहले की रिपोर्ट में CNN और न्यूयॉर्क टाइम्स ने बताया कि बाइडेन अपने विरोधी ट्रंप से 5500 से अधिक वोट से आगे निकल चुके है.गौरतलब है कि बाइडेन के पास इस समय 253 इलेक्टोरल वोट है जबकि व्हाइट हाउस पहुंचने के लिए इलेक्टोरल वोट्स का जादुई आंकड़ा 270 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं