हांगकांग की सरकार ने गुरुवार को एक बयान जारी कर ओकुपाय सेंट्रल से प्रदर्शन रोकने की अपील की।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बयान में कहा गया है कि ओकुपाय सेंट्रल ने हांगकांग द्वीप के कई जिलों और कोवलून में लगातार पांचवें दिन भी प्रदर्शन जारी रखा है जिसका लोगों के जीवनयापन, हांगकांग की अर्थव्यवस्था और यहां तक कि सरकार के कामकाज पर गंभीर प्रभाव पड़ रहा है।
सरकार और पुलिस ने पुलिस मुख्यालय, केंद्र सरकार के कार्यालय और मुख्य कार्यकारी के कार्यालय के सामने जमा लोगों से रास्ता नहीं रोकने और जितनी जल्दी हो सके शांतिपूर्वक चलने जाने का आग्रह किया है।
ओकुपाय सेंट्रल के आयोजकों और प्रदर्शन में शामिल अन्य संगठनों से सरकारी संपत्ति पर तुरंत प्रभाव से कब्जा रोकने का आग्रह किया है।
प्रदर्शनकारी हांगकांग में 2017 में लोकतांत्रिक चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं