विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2015

ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में अब टॉप पर नहीं रहे हिंदुजा

ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट में अब टॉप पर नहीं रहे हिंदुजा
लंदन: प्रवासी भारतीय उद्योगपति हिदुंजा बंधु अब ब्रिटेन के सबसे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान पर नहीं रहें। रविवार को जारी नई सूची में य्रूकेनी संगीतकार लेन ब्लावतनिक शीर्ष स्थान पर हैं।

‘संडे टाइम्स रिच लिस्ट’ में श्रीचंद व गोपीचंद हिंदुजा अपनी 13 अरब पाउंड की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर रहें हैं। वे 2014 में इस सूची में पहले स्थान पर थे। वहीं ब्लावतनिक की अनुमानित संपत्ति 13.17 अरब पाउंड है और वे अमीर लोगों की सूची में पहले स्थान पर हैं।

एक अखबार ने हिंदुजा बंधुओं के बारे में कहा है, ‘हिंदुजा परिवार ने अपने बेटे की मुंबई में हुई शादी में करीब 1.5 करोड़ पाउंड खर्च किया था। हिंदुजा बंधुओं के लिए यह एक छोटा सा बदलाव रहा। हिंदुजा बंधुओं ने हाल ही में भारत में रॉयल बैंक ऑफ स्काटलैंड के आभूषण एवं वित्तपोषण कारोबार को खरीदा था। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया। बैंक का क्षेत्र में कुल कर्ज लगभग 50 करोड़ पाउंड है।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदुजा, लेन ब्लावतनिक, संडे टाइम्स रिच लिस्ट, ब्रिटेन के अमीरों की लिस्ट, Hindujas, Len Blavatnik, Sunday Times Rich List, Britan's Rich List, अमीरों की लिस्ट, ब्रिटेन, हिंदुजा बंधु