विज्ञापन
This Article is From Mar 06, 2012

भारत के साथ बेहतर हो रहे हैं पाकिस्तान के रिश्ते : हिना

इस्लामाबाद: पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार का कहना है कि पाकिस्तान भारत व अन्य पड़ोसी देशों के साथ रिश्ते बेहतर कर रहा है। एसोसिएटेड प्रेस ऑफ पाकिस्तान के मुताबिक खार ने कहा कि क्षेत्रीय शांति के लिए पड़ोसी देशों के साथ रिश्तों में सुधार बहुत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि दो साल बाद एक बार फिर भारत के साथ बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो गई है जबकि अफगानिस्तान के साथ भी रिश्ते बेहतर हुए हैं। खार ने कहा कि पाकिस्तान बातचीत के जरिए सभी परेशानियां हल करना चाहता है। उन्होंने कहा कि भारत व पाकिस्तान दोनों जानते हैं कि लगातार बातचीत के जरिए ही वे अपनी परेशानियों का समाधान कर सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Hina Rabbani Khar On India, Pakistan, भारत पर हिना, पाकिस्तान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com