इस्लामाबाद:
पाकिस्तान की विदेशमंत्री हिना रब्बानी खार ने कहा है कि उनका देश भारत के साथ 'आपसी सम्मान और समानता' पर आधारित दोस्ताना रिश्ते चाहता है। आधिकारिक समाचार एजेंसी एपीपी के मुताबिक खार ने भारतीय उच्चायुक्त शरत सभरवाल के साथ गुरुवार को अपने कार्यालय में एक बैठक के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दोनों देशों के बीच बातचीत की प्रक्रिया को निरंतर चलने वाले व परिणामोन्मुख तरीके से आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक है। सभरवाल ने दोनों देशों के बीच हुई ताजा दौर की बातचीत पर संतुष्टि जताई। उन्होंने कहा कि भारत भी वार्ता प्रक्रिया को आगे ले जाने के लिए उत्सुक है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं