विज्ञापन
This Article is From Apr 07, 2016

हिलेरी ने मजदूरों से कहा- मैं धोखेबाज चीन के सामने डटकर खड़ी रहूंगी

हिलेरी ने मजदूरों से कहा- मैं धोखेबाज चीन के सामने डटकर खड़ी रहूंगी
हिलेरी क्लिंटन (फाइल फोटो)
फिलाडेल्फिया (अमेरिका): विसकोन्सिन में हार के एक दिन बाद हिलेरी क्लिंटन ने चीन की कड़ी आलोचना करते हुए संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों की बहुलता वाले पेनसेल्वानिया में चुनाव प्रचार के दौरान चेतावनी देते हुए कहा कि यदि वह राष्ट्रपति बन जाती हैं तो इस एशियाई देश (चीन) को ‘नियमों का पालन’ करना पड़ेगा।

अमेरिका के इस पूर्वी राज्य में संगठित क्षेत्र के कर्मचारी एक प्रभावी कारक हैं। यहां 26 अप्रैल को राष्ट्रपति पद की प्राइमरी का आयोजन होना है।

हिलेरी ने कहा, ‘‘चीन हमारे बाजारों में सस्ते उत्पादों को अवैध तरीके से उतारता है, हमारे व्यापार संबंधी राज़ चुराता है, अपनी मुद्रा से खेल खेलता है, सरकारी कंपनियों को अनुचित लाभ देता है और अमेरिकी कंपनियों के साथ भेदभाव करता है।’’

‘‘हम चीन के अवैध कामों के लिए उसपर आरोप तय करेंगे।’’ फिलाडेल्फिया में राज्य की एएफएल-सीआईओ यूनियन के सम्मेलन के समक्ष की गई हिलेरी की ये टिप्पणियां चुनाव प्रचार के दौरान बीजिंग के बारे में उनकी सबसे उग्र टिप्पणी थी।

पिछले सात राज्यों की स्पर्धा में से छह में हार का मुंह देख चुकीं हिलेरी ने नामांकन की दौड़ में अपने कदम वापस जमाने के लिए विदेश मंत्री के रूप में अपने अनुभव को रेखांकित करते हुए इसे बीजिंग पर प्रभाव डालने की अपनी क्षमता का पैमाना बताया। उन्होंने कहा, ‘‘मैं साइबर हमलों से लेकर मानवाधिकार तक और जलवायु परिवर्तन से लेकर व्यापार और अन्य कठिनतम मुद्दों पर चीन के शीर्ष नेताओं के साथ आमना-सामना कर चुकी हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानती हूं कि वे कैसे काम करते हैं और वे जानते हैं कि यदि मैं राष्ट्रपति बनती हूं तो उन्हें नियमों का पालन करना पड़ेगा क्योंकि हम सभी के लिए निष्पक्ष व्यवहार सुनिश्चित करना चाहते हैं वर्ना उन्हें हमारे बाजारों में जगह नहीं मिलने वाली।’’

हिलेरी ने चीन को ‘‘वैश्विक व्यापार का सबसे बड़ा दुरूपयोगकर्ता करार दिया।’’ वर्ष 2008 में हिलेरी ने डेमोक्रेट समर्थकों की यूनियन के साथ के दम पर पेनसेल्वेनिया में बराक ओबामा को हराया था और अब वह उस जीत को दोहराना चाहती हैं।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिलेरी क्लिंटन, चीन, मजदूरों की समस्या, राष्ट्रपति चुनाव, Hillary Clinton, China, Labours Issue, Presidents Elections