अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप. (फाइल फोटो)
वाशिंगटन :
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मजाकिया लहजे में डेमोक्रेट नेता हिलेरी क्लिंटन से 2020 में भी उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का आग्रह किया. बीते साल हिलेरी ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में ट्रंप से मुकाबला किया था. ट्रंप ने कहा कि वह उनसे पिछले साल इसलिए हार गई थीं 'क्योंकि वह उसमें बेहतर नहीं थीं, जो उन्होंने किया था.' ट्रंप ने रोज गार्डन न्यूज कांफ्रेंस में कहा, 'ओह, मैं उम्मीद करता हूं कि हिलेरी चुनाव लड़ेंगी. क्या वह चुनाव लड़ने जा रही हैं? मैं ऐसी उम्मीद करता हूं. हिलेरी, कृपया दोबारा चुनाव लड़िए.'
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- यौन शोषण के आरोप में समन की खबर फर्जी
ट्रंप ने पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में तथाकथित 'ब्लू वॉल' (डेमोक्रेटिक पार्टी के असर वाले राज्य) को तोड़ते हुए आश्चर्यजनक रूप से मिशीगन, पेनसिल्वेनिया और विस्कोसिन में भी जीत दर्ज की थी. हिलेरी क्लिंटन को नेशनल पॉपुलर वोट में ट्रंप के मुकाबले 30 लाख अधिक मत मिले थे. लेकिन, ट्रंप ने क्लिंटन की इस सफलता पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे 'व्यापक रूप से फैले वोटर फ्रॉड का नतीजा' करार दिया था और अपने इतने बड़े आरोप के लिए कोई सबूत भी नहीं दिया था.
VIDEO: शपथ ग्रहण के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप: ‘अमेरिका फर्स्ट’ होगा मूलमंत्र
इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने फिर हिलेरी क्लिंटन को मजाक उड़ाने वाले नाम से संबोधित किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझसे हाल में पूछा गया कि क्या कुटिल हिलेरी क्लिंटन 2020 में दोबारा चुनाव लड़ेंगी. मेरा उत्तर है, 'मैं ऐसी उम्मीद करता हूं.' हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रगान के दौरान नेशनल फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों के घुटने टिकाकर बैठने का बचाव किया था. इस बारे में प्रश्न पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, 'वह गलत हैं, इसलिए चुनाव हार गईं.'
यह भी पढ़ें : डोनाल्ड ट्रंप ने कहा- यौन शोषण के आरोप में समन की खबर फर्जी
ट्रंप ने पिछले वर्ष हुए राष्ट्रपति चुनाव में तथाकथित 'ब्लू वॉल' (डेमोक्रेटिक पार्टी के असर वाले राज्य) को तोड़ते हुए आश्चर्यजनक रूप से मिशीगन, पेनसिल्वेनिया और विस्कोसिन में भी जीत दर्ज की थी. हिलेरी क्लिंटन को नेशनल पॉपुलर वोट में ट्रंप के मुकाबले 30 लाख अधिक मत मिले थे. लेकिन, ट्रंप ने क्लिंटन की इस सफलता पर संदेह व्यक्त करते हुए इसे 'व्यापक रूप से फैले वोटर फ्रॉड का नतीजा' करार दिया था और अपने इतने बड़े आरोप के लिए कोई सबूत भी नहीं दिया था.
VIDEO: शपथ ग्रहण के बाद बोले डोनाल्ड ट्रंप: ‘अमेरिका फर्स्ट’ होगा मूलमंत्र
इससे पहले सोमवार को ट्रंप ने फिर हिलेरी क्लिंटन को मजाक उड़ाने वाले नाम से संबोधित किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'मुझसे हाल में पूछा गया कि क्या कुटिल हिलेरी क्लिंटन 2020 में दोबारा चुनाव लड़ेंगी. मेरा उत्तर है, 'मैं ऐसी उम्मीद करता हूं.' हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रगान के दौरान नेशनल फुटबॉल लीग के खिलाड़ियों के घुटने टिकाकर बैठने का बचाव किया था. इस बारे में प्रश्न पूछे जाने पर ट्रंप ने कहा, 'वह गलत हैं, इसलिए चुनाव हार गईं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं