विज्ञापन
This Article is From Oct 12, 2016

हिलेरी ने अमेरिका से कहा - जलवायु परिवर्तन को खारिज करने वाले को न भेजें व्हाइट हाउस

हिलेरी ने अमेरिका से कहा - जलवायु परिवर्तन को खारिज करने वाले को न भेजें व्हाइट हाउस
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की दौड़ में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन
वाशिंगटन: जलवायु परिवर्तन को एक छलावा बताने वाले अपने प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप को चुनौती देते हुए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अमेरिकी जनता से अपील की है कि वे एक ऐसे व्यक्ति को व्हाइट हाउस भेजने का जोखिम न लें, जो ‘जलवायु को नजरअंदाज’ करता है.

हिलेरी ने कल फ्लोरिडा के मियामी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हम एक ऐसे व्यक्ति को व्हाइट हाउस भेजने का जोखिम नहीं उठा सकते, जो जलवायु को नजरअंदाज करता है. हमें एक ऐसा राष्ट्रपति चाहिए, जो विज्ञान में यकीन रखता है और जिसके पास इस खतरे का सामना करते हुए अमेरिका का नेतृत्व करने की, अच्छे रोजगार पैदा करने की और हां, हमारे ग्रह को बचाने की योजना है.’’

हिलेरी ने कहा कि अमेरिका, जर्मनी और चीन ऐसे तीन देश हैं, जो 21वीं सदी में स्वच्छ ऊर्जा महाशक्ति बन सकते हैं.

इस संदर्भ में उन्होंने कहा, ‘‘21वीं सदी में जर्मनी, चीन या अमेरिका स्वच्छ ऊर्जा महाशक्ति बन सकते हैं और मैं चाहती हूं कि यह हम बनें. मैं चाहती हूं कि आप ऐसा करने में योगदान करें.’’ हिलेरी ने कहा कि अमेरिका को स्वच्छ ऊर्जा आधारित अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से कदम बढ़ाने होंगे, ज्यादा वेतन वाले रोजगार पैदा करने होंगे, ज्यादा सौर पैनल एवं पवन ऊर्जा से संचालित टरबाइन बनाने और लगाने होंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘विद्युत ग्रिड को आधुनिक करना होगा, इमारतों की स्थिति में सुधार करना होगा और 21वीं सदी की अवसंरचना का निर्माण करना होगा. अमेरिका को यह सुनिश्चित करना होगा कि कोई समुदाय छूट न जाए और पीछे न रह जाए.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जलवायु परिवर्तन, डोनाल्ड ट्रंप, हिलेरी क्लिंटन, डेमोक्रेटिक उम्मीदवार, Climate Change, Donald Trump, Hillary Clinton, Democratic Candidate, Presidential Election, राष्ट्रपति चुनाव
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com