एक रैली के दौरान ट्रंप ने हिलेरी क्लिंटन पर साधा निशाना... (फाइल फोटो)
वॉशिंगटन:
रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को ‘भ्रष्टाचार की महारानी’ कहते हुए आज उन पर निशाना साधा और कहा कि अगर हिलेरी राष्ट्रपति निर्वाचित हो जाती हैं तो ‘इस देश के भीतर से ही इसका विनाश हो जाएगा.’
डेस मोइनेस आयोवा में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम लोग भ्रष्टाचार की महारानी के बारे में बात करने जा रहे हैं.’ उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए और डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक और हमला करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जाती हैं तो मेरे विचार में वास्तव में आपको आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा, आपको समस्याएं होंगी, देश का भीतर से ही विनाश हो जाएगा.’
हिलेरी पिछले एक सप्ताह से देश में सभी चुनावी अभियानों की अगुवाई कर रही हैं. अगर वह चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. पिछले कई महीनों से ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर ‘कुटिल’ और ‘शैतान’ जैसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
डेस मोइनेस आयोवा में एक रैली के दौरान उन्होंने कहा, ‘हम लोग भ्रष्टाचार की महारानी के बारे में बात करने जा रहे हैं.’ उत्साही भीड़ को संबोधित करते हुए और डेमोक्रेटिक पार्टी के अपने प्रतिद्वंद्वी पर एक और हमला करते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अगर हिलेरी क्लिंटन राष्ट्रपति बन जाती हैं तो मेरे विचार में वास्तव में आपको आतंकवाद का सामना करना पड़ेगा, आपको समस्याएं होंगी, देश का भीतर से ही विनाश हो जाएगा.’
हिलेरी पिछले एक सप्ताह से देश में सभी चुनावी अभियानों की अगुवाई कर रही हैं. अगर वह चुनी जाती हैं तो वह अमेरिका की पहली महिला राष्ट्रपति होंगी. पिछले कई महीनों से ट्रंप हिलेरी क्लिंटन पर ‘कुटिल’ और ‘शैतान’ जैसे अलग-अलग शब्दों का इस्तेमाल कर हमला करते रहे हैं.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Hillary Clinton, Hillary Clinton And Donald Trump, Donald Trump, USA Elections, हिलेरी क्लिंटन, डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिकी चुनाव