विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2016

अमेरिका में हिजाब पहनीं मुस्लिम महिलाओं पर हमला, ‘आईएसआईएस कहकर संबोधित किया’

अमेरिका में हिजाब पहनीं मुस्लिम महिलाओं पर हमला, ‘आईएसआईएस कहकर संबोधित किया’
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
शिकागो: अमेरिका में इस्लामोफोबिया को लेकर हो रही बयानबाजी पर चिंता बढ़ने के बीच यहां कथित घृणा अपराध के एक ताजा मामले में हिजाब पहनीं एक मां बेटी पर एक महिला ने हमला किया और उन पर थूक फेंककर उन्हें ‘आईएसआईएस कहकर संबोधित किया’.

हिजाब पहनीं दोनों मुस्लिम महिलाओं ने शिकागो के पास वेस्ट रोजर्स पार्क में उन्हें उत्पीड़ित किए जाने और शारीरिक हमले की रिपोर्ट की. महिलाओं ने बताया कि एक महिला ने उन पर हमला किया और उनके खिलाफ इस्लाम विरोधी अपशब्द कहे. उन्होंने यह भी दावा किया कि शिकागो पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया.

पीड़ित सुजैन डामरा ने ‘एनबीसी शिकागो’ को बताया कि महिला ने बीते गुरुवार ही उन दोनों मां बेटी का पीछा किया था और उन्हें ‘आईएसआईएस’ कहकर संबोधित करने के बाद उन पर थूकने की भी कोशिश की थी.

इन दोनों महिलाओं में से एक महिला द्वारा शूट किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि कथित हमलावर उन्हें अपशब्द कह रही है. इस दौरान दोनों महिलाओं को अपनी कार में जान बचाने के लिए बैठते देखा जा सकता है. हमलावर महिला को चीखते चिल्लाते हुए यह कहते सुना जा सकता है.. ‘‘..तुम आईएसआईआएस हो.. तुम आईएसआईएस हो.’’ डामरा ने बताया कि यह कम से कम पांचवा ऐसा मौका था जब उसे और उसकी मां को महिला ने रोककर पूछा था.

लेकिन, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि घटना के दौरान संभवत: वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों में मदद करने की प्रवृत्ति की कमी थी और यही बात उन्हें अधिक दुख पहुंचाती है. डामरा ने कहा, ‘‘वहां दो युवक थे, जिनकी उम्र 21 या 22 के करीब रही होगी और उन्होंने भी हंसना शुरू कर दिया और उसे उकसाते हुए कहा हां, ये आईएसआईएस हैं.’’ बहरहाल, शिकागो पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि वे इस मामले में मामूली हमले की तरह जांच कर रहे थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिजाब पहनीं महिलाएं, मुस्लिम महिलाएं, अमेरिका में इस्लामोफोबिया, आईएसआईएस, इस्लामोफोबिया, सुजैन डामरा, शिकागो, Hijab-clad Mother-daughter, Hijab-clad Women Assaulted, ISIS, Rising Islamophobic Rhetoric, Muslim Women, Suzanne Damra, Chicago
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com