विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2016

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चोरी का अत्याधिक खतरा : अमेरिकी रिपोर्ट

पाकिस्तान के परमाणु हथियारों की चोरी का अत्याधिक खतरा : अमेरिकी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक तस्वीर
वॉशिंगटन: अमेरिका के गैर सरकारी संगठन ने चेताया है कि पाकिस्तान ने गैर सामरिक परमाणु हथियारों की तरफ रुख किया है और इसी के साथ उसके परमाणु चोरी का खतरा बढ़ गया है।

अमेरिकी थिंक टैंक ‘हॉर्वर्ड केनेडी स्कूल’ की ओर से जारी रिपोर्ट ‘प्रिवेंटिंग न्यूक्लीयर टेररिज्म : कंटिन्युअस इम्प्रूवमेंट ऑर डेंजरस डिक्लाइन?’ में यह कहा गया, ‘कुल मिलाकर पाकिस्तान में परमाणु चोरी का खतरा बहुत बढ़ गया है।’ इसके अनुसार, ‘पाकिस्तान के परमाणु जखीरे का विस्तार हो रहा है और यह गैर-सामरिक परमाणु हथियारों की ओर रूख कर रहा है और इस चलन से खतरा बढ़ता प्रतीत हो रहा है, जबकि प्रतिकूल क्षमताएं अत्यधिक बनी हुई हैं।’ दीर्घकालीन आधार पर देश के ढहने या उस पर अतिवादियों के कब्जे की आशंकाओं को खारिज नहीं किया जा सकता। बहरहाल, निकट अवधि में इस तरह की आशंका की गुंजाइश कम प्रतीत हो रही है।

अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने एक सप्ताह पहले कुछ इसी तरह की चिंता जाहिर की थी जिसके बाद ‘हार्वर्ड केनेडी स्कूल’ की यह रिपोर्ट सामने आई है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान परमाणु हथियार, अमेरिका, अमेरिकी थिंक टैंक ‘हॉर्वर्ड केनेडी स्कूल’, Pakistan Nuclear Weapons, America