प्रतीकात्मक फोटो.
विश्व में चार दर्जन से अधिक शहर ऐसे हैं जहां अपराध चरम पर हैं. यह शहर दुनिया के सबसे बदनाम शहर हैं. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दुनिया के ऐसे 50 शहरों की सूची सामने आई है जहां सबसे अधिक हिंसा होती है और जो सबसे खतरनाक शहर माने जाते हैं. इन शहरों में सबसे अधिक शहर दक्षिण और मध्य अमेरिकी देशों के हैं. साउथ और सेंट्रल अमेरिकी देशों के 43 शहर खतरनाक शहरों की लिस्ट में शामिल हैं.
अपराध के लिए बदनाम शहरों की सूची में ऊपरी पायदान पर टॉप टेन में अधिकांश शहर मेक्सिको, ब्राजील, होंडुरस, वेनेजुएला और एल सल्वाडोर के हैं. बदनाम शहरों की यह सूची इन शहरों में दर्ज हुए अपराधिक प्रकरणों और हत्याओं की दर के आधार पर तैयार किया गया है. इस मापदंड के आधार पर वेनेजुएला का कराकस शहर दुनिया का सबसे खतरनाक शहर है.
मेक्सिको की सिटीजन काउंसिल फॉर पब्लिक सिक्युरिटी ने अपराधों के मामले में शहरों की रैंकिंग की है और इसकी सूची जारी की है. इसमें हर शहर की प्रति एक लाख की आबादी के अनुसार दर्ज हत्या के मामलों के आधार पर रैंकिंग की गई है. इस रैंकिंग में तीन लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को ही शामिल किया गया है. हालांकि इसमें युद्ध क्षेत्रों के ऐसे शहरों को शामिल नहीं किया है, जिनके आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.
अपराधों के लिए बदनाम दुनिया के खतरनाक शहरों में सबसे ऊपर वेनेजुएला की राजधानी कराकस है. यह देश कठिन आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
दुनिया के टॉप 10 खतरनाक शहर
1. कराकस (वेनेजुएला) - अपराधिक मामले- 4,308, हत्या दर- 130.4
2. अकापुल्को (मेक्सिको)- अपराधिक मामले- 918, हत्या दर- 113.2
3. सैन पेड्रो सुला (होंडुरस)- अपराधिक मामले- 845, हत्या दर- 112.1
4. डिस्ट्रिटो सेंट्रल (होंडुरस) - अपराधिक मामले- 1,027, हत्या दर- 85.1
5. सिउदाद विक्टोरिया (मेक्सिको) - अपराधिक मामले- 293- हत्या दर- 84.7
6. मटुरिन (वेनेजुएला) - अपराधिक मामले- 499, हत्या दर- 84.2
7. सैन सल्वाडोर (एल सल्वाडोर)- अपराधिक मामले- 1,483, हत्या दर- 83.4
8. सिउदाद गुयाना (वेनेजुएला)- अपराधिक मामले- 727, हत्या दर- 82.8
9. वैलेंसिया (वेनेजुएला) - अपराधिक मामले- 1,124, हत्या दर- 72
10. नेटल (ब्राजील) - अपराधिक मामले- 1,097, हत्या दर- 69.6
अपराध के लिए बदनाम शहरों की सूची में ऊपरी पायदान पर टॉप टेन में अधिकांश शहर मेक्सिको, ब्राजील, होंडुरस, वेनेजुएला और एल सल्वाडोर के हैं. बदनाम शहरों की यह सूची इन शहरों में दर्ज हुए अपराधिक प्रकरणों और हत्याओं की दर के आधार पर तैयार किया गया है. इस मापदंड के आधार पर वेनेजुएला का कराकस शहर दुनिया का सबसे खतरनाक शहर है.
मेक्सिको की सिटीजन काउंसिल फॉर पब्लिक सिक्युरिटी ने अपराधों के मामले में शहरों की रैंकिंग की है और इसकी सूची जारी की है. इसमें हर शहर की प्रति एक लाख की आबादी के अनुसार दर्ज हत्या के मामलों के आधार पर रैंकिंग की गई है. इस रैंकिंग में तीन लाख से अधिक आबादी वाले शहरों को ही शामिल किया गया है. हालांकि इसमें युद्ध क्षेत्रों के ऐसे शहरों को शामिल नहीं किया है, जिनके आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं.
अपराधों के लिए बदनाम दुनिया के खतरनाक शहरों में सबसे ऊपर वेनेजुएला की राजधानी कराकस है. यह देश कठिन आर्थिक संकट से जूझ रहा है.
दुनिया के टॉप 10 खतरनाक शहर
1. कराकस (वेनेजुएला) - अपराधिक मामले- 4,308, हत्या दर- 130.4
2. अकापुल्को (मेक्सिको)- अपराधिक मामले- 918, हत्या दर- 113.2
3. सैन पेड्रो सुला (होंडुरस)- अपराधिक मामले- 845, हत्या दर- 112.1
4. डिस्ट्रिटो सेंट्रल (होंडुरस) - अपराधिक मामले- 1,027, हत्या दर- 85.1
5. सिउदाद विक्टोरिया (मेक्सिको) - अपराधिक मामले- 293- हत्या दर- 84.7
6. मटुरिन (वेनेजुएला) - अपराधिक मामले- 499, हत्या दर- 84.2
7. सैन सल्वाडोर (एल सल्वाडोर)- अपराधिक मामले- 1,483, हत्या दर- 83.4
8. सिउदाद गुयाना (वेनेजुएला)- अपराधिक मामले- 727, हत्या दर- 82.8
9. वैलेंसिया (वेनेजुएला) - अपराधिक मामले- 1,124, हत्या दर- 72
10. नेटल (ब्राजील) - अपराधिक मामले- 1,097, हत्या दर- 69.6
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं