विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2023

"इमरान खान को पीएम बनने में मदद की, पर अफसोस है": पाक के पूर्व क्रिकेट कप्तान

क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने खुलासा किया कि उन्होंने पीटीआई अध्यक्ष को पीएम बनने में मदद की लेकिन अफसोस है कि उन्होंने कभी उन्हें धन्यवाद नहीं दिया. 

"इमरान खान को पीएम बनने में मदद की, पर अफसोस है": पाक के पूर्व क्रिकेट कप्तान
इमरान खान अगस्त 2018 में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री बने थे. (फाइल फोटो)
इस्लामाबाद:

एआरवाई न्यूज ने शनिवार को रिपोर्ट किया कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने कहा कि उन्होंने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को प्रधान मंत्री बनने में मदद की, लेकिन उन्हें इस बात का अफसोस है. 

एआरवाई न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, क्रिकेटर जावेद मियांदाद ने खुलासा किया कि उन्होंने पीटीआई अध्यक्ष को पीएम बनने में मदद की लेकिन अफसोस है कि उन्होंने कभी उन्हें धन्यवाद नहीं दिया. 

एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मेरे पिता को क्रिकेट का बहुत शौक था, 'मैं और मेरे सभी भाई सड़कों के साथ-साथ छत पर भी खेलते थे.'

एआरवाई न्यूज के अनुसार, जावेद मियांदाद ने कहा कि जब भी वह राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते थे, तो टीम के हारने पर अंतर को कम से कम रखने की कोशिश करते थे, उन्होंने कहा कि किसी भी खिलाड़ी ने उनकी कप्तानी पर आपत्ति नहीं जताई. 

इमरान खान अगस्त 2018 में पाकिस्तान के प्रधान मंत्री बने और 3 साल से अधिक समय तक देश की सेवा की, लेकिन इससे पहले कि वह अपना 4वां वर्ष पूरा कर पाते, अप्रैल 2022 में, एक अविश्वास प्रस्ताव के कारण पीटीआई अध्यक्ष को पद से हटा दिया गया. 

यह भी पढ़ें - 
-- झारखंड : बैटरी चोरी को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प, कतरास में निषेधाज्ञा लागू
-- विपक्षी एकता की कोई गारंटी नहीं...क्योंकि वे एक दूसरे से लड़ते रहे हैं: PM मोदी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com