विज्ञापन
This Article is From Jan 09, 2018

चीन में भारी बर्फबारी से हुई तबाही, एक हफ्ते में 21 लोगों की मौत

3700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया और 14000 लोगों को आपात सहायता की जरूरत हुई.

चीन में भारी बर्फबारी से हुई तबाही, एक हफ्ते में 21 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर.
बीजिंग: चीन में भारी बर्फबारी के कहर से घरों, कृषि भूमि और बिजली सुविधाओं को काफी नुकसान पहुंचा है. पिछले एक सप्ताह में 21 लोगों की मौत हो गई और लाखों लोग प्रभावित हुए हैं. आपदा न्यूनीकरण के लिए चीन के राष्ट्रीय आयोग ने कहा है कि सबसे ज्यादा जिआंगसू, हूबेई, हुनान, शांक्सी प्रांत और चोंगक्वींग नगरपालिका क्षेत्र को नुकसान पहुंचा.

यह भी पढ़ें : ब्रिटेन बर्फबारी से बेहाल, सड़क और हवाई मार्ग बाधित, स्कूल बंद

आयोग ने कहा कि 3700 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया और 14000 लोगों को आपात सहायता की जरूरत हुई. भीषण बर्फबारी से 700 से ज्यादा मकान गिर पड़े और तकरीबन 2800 मकानों को नुकसान हुआ. प्रतिकूल मौसम के कारण 233100 हेक्टेयर कृषिभूमि प्रभावित हुई, जबकि 8100 हेक्टेयर में फसल प्रभावित हुई. इस तरह 5.5 अरब युआन (8.54 करोड़ डॉलर) का आर्थिक नुकसान हुआ. उत्तरपूर्वी लिआओनिंग प्रांत में 19 एक्सप्रेसवे को बर्फबारी शुरू होने के बाद बंद कर दिया गया. 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com