विज्ञापन
This Article is From Jul 22, 2012

बीजिंग में भारी बारिश से 37 लोगों की मौत

बीजिंग में भारी बारिश से 37 लोगों की मौत
बीजिंग: चीन की राजधानी में बीते सप्ताह पिछले छह दशक में हुई सर्वाधिक भीषण बारिश में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई।

सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शहर के बाढ़ नियंत्रण मुख्यालय के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि फंगशान, हायरौ, मेन्टोगोउ और पिंगू जिलों और मियुन तथा यांगिंग कस्बे के 30,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया।

एजेंसी के अनुसार, उत्तर में शांक्सी प्रांत में एक ट्रक पुल से गुजरते समय बाढ़ के पानी में बह गया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक लापता हो गया।

बाढ़ नियंत्रण और सूखा राहत अधिकारियों ने एजेंसी को बताया कि सिचुआन प्रांत में भूस्खलन से छह लोगों की मौत हो गई।

फांगशान में रविवार को सुबह हेबेई में 460 मिमी बारिश दर्ज की गई। बारह शहरों में यातायात बुरी तरह प्रभावित है। छह कस्बों में मोबाइल दूरसंचार सेवाएं और इंटरनेट काम नहीं कर रहे हैं।

फेंनताई जिले के नांगगंवा में रेलवे पटरियों के पानी में डूबने की वजह से बीजिंग और गुआंगझोउ के बीच ट्रेन सेवाएं रोक दी गई हैं।

फांगशान में एक सैन्य प्रशिक्षण स्थल में पानी भरने से प्राथमिक स्कूल के 104 छात्र और नौ शिक्षक वहां फंस गए हैं। हालांकि तत्काल उन्हें खतरा नहीं है और बचाव कर्मियों ने उन्हें खाना दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन में बारिश, Rainfall In China
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com