
पाकिस्तान में मॉनसून की मूसलाधार बारिश में कम से कम 110 लोगों की मौत हो गई और 148 अन्य घायल हो गए। प्रभावित इलाके में लोगों को निकालने के लिए सैनिक कड़ी मशक्कत कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने देश में बारिश और बाढ़ की स्थिति तथा जबरदस्त बारिश से जानमाल के नुकसान की समीक्षा के लिए शनिवार को एक बैठक की अध्यक्षता की। शरीफ ने कहा कि बारिश और बाढ़ के कारण हुई मौत और तबाही पाकिस्तान के लिए बड़ा नुकसान है और प्रभावित लोगों की सहायता के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी।
बारिश बुधवार को शुरू हुई थी और देश के कई भागों में अभी भी बारिश जारी है। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) अध्यक्ष मेजर जनरल मुहम्मद सईद अलीम ने पैदा स्थिति के मद्देनजर जिले, प्रांत और राष्ट्रीय स्तर पर चलाई जा रही राहत गतिविधियों और उपायों से प्रधानमंत्री को अवगत कराया।
अलीम ने कहा, अब तक बारिश से 110 मौतें हुई हैं। 148 घायल हुए हैं, जबकि 650 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। बारिश और बाढ़ की वजह से पंजाब, पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) और गिलगिट बालटिस्तान के इलाके प्रभावित हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं