विज्ञापन
This Article is From Sep 17, 2013

चीन में भारी बारिश से सात लोगों की मौत

वाशिंगटन: चीन के पश्चिमोत्तर प्रांत गांसू में भारी बारिश से सात लोगों की मौत हो गई। मंगलवार को अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, सोमवार को गांसू प्रांत की राजधानी लैंजोऊ, तिब्बती प्रांत गन्नान और डिंग्सी शहर में रात 7.00 बजे से लेकर रात 11.00 तक भारी बारिश हुई।

भारी बारिश में कम से कम 26 लोगों के घायल होने, एक के लापता होने तथा 213 मकानों के गिरने की खबर है। भारी बारिश से लगभग 20,000 लोग प्रभावित हुए हैं।

बाढ़ और मिट्टी के तेज बहाव से डिंग्सी  के झांगसियान क्षेत्र की एक बस्ती बर्बाद हो गई। कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने के साथ-साथ बाढ़ से एक राष्ट्रीय हाईवे भी टूट गया। राहत और बचाव कार्य जारी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चीन, चीन में बारिश, बारिश से मौत, China, Heavy Rain In China