विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2015

सीरियाई बच्चे की याद में वायरल हो रहे हैं दर्द भरे कार्टून

सीरियाई बच्चे की याद में वायरल हो रहे हैं दर्द भरे कार्टून
कार्टून सौजन्य : Mahnazyazdani@facebook
सीरियाई बच्चे की एक तस्वीर जिसने दुनिया के कई कोनों में लोगों को हिलाकर रख दिया। समंदर के किनारे पेट के बल लेटा अायलान कुर्दी कईयों के ज़हन से निकलने को तैयार नहीं है। शायद इसलिए उसकी तस्वीर ने कई कलाकारों को ऐसे चित्र बनाने के लिए प्रेरित किया जो शरणार्थियों और व्यापक तौर पर विश्व में चल रही उठापटक की तस्वीर को सामने लेकर आ रही है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर की जा रही हैं।
 
ट्विटर पर कई लोगों ने शरणार्थियों के मामले में यूरोपियन यूनियन और अरब देशों की रणनीति की जमकर आलोचना की है।
 
गौर करने लायक बात यह है कि ट्विटर पर इस मुद्दे के बारे में अंग्रेज़ी से ज्यादा अरबी भाषा में चर्चा हो रही है। इस मामले में अरब देशों के रुख़ की भी कड़ी निंदा की जा रही है।

 
आयलान कुर्दी ने कई कलाकारों को शरणार्थियों के मुद्दे पर कुछ कहने के लिए प्रेरित किया है लेकिन सवाल यह है कि क्या इस मासूम की मौत उन देश के शासकों के दिलों को पिघला पाएगी जो इस मुद्दे में शामिल हैं। वैसे इस तस्वीर के समाचार में आने के बाद इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शरणार्थी मुद्दे पर ज्यादा भावनात्मक नहीं हुआ जा सकता।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरियाई बच्चा, आयलान कुर्दी, शरणार्थी मुद्दा, युरोपयिन यूनियन, सीरिया, Syrian Toddler, Aylan Kurdi, Migrant Boat, European Union, Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com