कार्टून सौजन्य : Mahnazyazdani@facebook
सीरियाई बच्चे की एक तस्वीर जिसने दुनिया के कई कोनों में लोगों को हिलाकर रख दिया। समंदर के किनारे पेट के बल लेटा अायलान कुर्दी कईयों के ज़हन से निकलने को तैयार नहीं है। शायद इसलिए उसकी तस्वीर ने कई कलाकारों को ऐसे चित्र बनाने के लिए प्रेरित किया जो शरणार्थियों और व्यापक तौर पर विश्व में चल रही उठापटक की तस्वीर को सामने लेकर आ रही है। ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा शेयर की जा रही हैं।
ट्विटर पर कई लोगों ने शरणार्थियों के मामले में यूरोपियन यूनियन और अरब देशों की रणनीति की जमकर आलोचना की है।
गौर करने लायक बात यह है कि ट्विटर पर इस मुद्दे के बारे में अंग्रेज़ी से ज्यादा अरबी भाषा में चर्चा हो रही है। इस मामले में अरब देशों के रुख़ की भी कड़ी निंदा की जा रही है।
आयलान कुर्दी ने कई कलाकारों को शरणार्थियों के मुद्दे पर कुछ कहने के लिए प्रेरित किया है लेकिन सवाल यह है कि क्या इस मासूम की मौत उन देश के शासकों के दिलों को पिघला पाएगी जो इस मुद्दे में शामिल हैं। वैसे इस तस्वीर के समाचार में आने के बाद इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शरणार्थी मुद्दे पर ज्यादा भावनात्मक नहीं हुआ जा सकता।
"La vida es un gran arco iris que incluye el color negro" Yevtushenko. DEP #Aylan (Foto: @islamgawish) #HastaMañana pic.twitter.com/yTnbOiDwMY
— aggregatte (@aggregatte) September 3, 2015
ट्विटर पर कई लोगों ने शरणार्थियों के मामले में यूरोपियन यूनियन और अरब देशों की रणनीति की जमकर आलोचना की है।
#kiyiyavuraninsanlik One of Ummah's greatest political problems r rulers in Muslim world caring not for her affairs. pic.twitter.com/qFhuX11zEE
— Umm Talha (@latteofmylife) September 3, 2015
गौर करने लायक बात यह है कि ट्विटर पर इस मुद्दे के बारे में अंग्रेज़ी से ज्यादा अरबी भाषा में चर्चा हो रही है। इस मामले में अरब देशों के रुख़ की भी कड़ी निंदा की जा रही है।
رحمك الله R.I.P. #HumanityWashedAshore #SyrianRefugees #ashamed #غرق_طفل_سوري #سوريا #رسم #refugeeswelcome #Syria pic.twitter.com/684NsS68bB
— نهاربهيج Nahar Bahij (@NBahij) September 3, 2015
आयलान कुर्दी ने कई कलाकारों को शरणार्थियों के मुद्दे पर कुछ कहने के लिए प्रेरित किया है लेकिन सवाल यह है कि क्या इस मासूम की मौत उन देश के शासकों के दिलों को पिघला पाएगी जो इस मुद्दे में शामिल हैं। वैसे इस तस्वीर के समाचार में आने के बाद इटली के प्रधानमंत्री ने कहा है कि शरणार्थी मुद्दे पर ज्यादा भावनात्मक नहीं हुआ जा सकता।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीरियाई बच्चा, आयलान कुर्दी, शरणार्थी मुद्दा, युरोपयिन यूनियन, सीरिया, Syrian Toddler, Aylan Kurdi, Migrant Boat, European Union, Syria