विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2017

कट्टर बौद्ध मतावलंबियों का श्रीलंका में रोहिंग्या शरणार्थियों पर हमला

कट्टर बौद्ध मतावलंबी श्रीलंका की राजधानी के पास रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए निर्धारित संयुक्त राष्ट्र के एक सुरक्षित भवन में घुस गए और अधिकारियों को मजबूर कर दिया कि वे इन लोगों को दूसरी जगह भेजे

कट्टर बौद्ध मतावलंबियों का श्रीलंका में रोहिंग्या शरणार्थियों पर हमला
रोहिंग्या शरणार्थी ( फाइल फोटो )
कोलंबो: कट्टर बौद्ध मतावलंबी श्रीलंका की राजधानी के पास रोहिंग्या शरणार्थियों के लिए निर्धारित संयुक्त राष्ट्र के एक सुरक्षित भवन में घुस गए और अधिकारियों को मजबूर कर दिया कि वे इन लोगों को दूसरी जगह भेजे.

 यह भी पढ़ें:  रोहिंग्या शरणार्थियों की मदद को आगे आया खालसा एड, रवीश कुमार के साथ प्राइम टाइम

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि भगवा वस्त्र धारण किए बौद्ध मतावलंबी शरणार्थियों के बहुमंजिला परिसर में घुस गए. ‘‘हमने भीड़ को पीछे धकेल दिया और शरणार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है.’’ 

VIDEO: मानवता की मिसाल है खालसा एड
एक बौद्ध मतावलंबी ने फेसबुक पर एक लाइव कमेंट्री में कहा कि ये रोहिंग्या आतंकवादी हैं जिन्होंने म्यांमार में बौद्ध मतावलंबियों की हत्या की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: