इस्लामाबाद:
पाकिस्तान पर हक्कानी आतंकी नेटवर्क से संबंध तोड़ने के लिए बढ़ते दबाव के बीच गृह मंत्री रहमान मलिक ने गुरुवार को वादा किया कि अगर अमेरिका कार्रवाई योग्य खुफिया सूचनाएं मुहैया कराता है तो उनका देश अलकायदा से जुड़े तालिबान गुट के खिलाफ कार्रवाई करेगा। मलिक ने यहां आए एफबीआई के निदेशक रॉबर्ट मुलेर से कल रात मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि वे :हक्कानी आतंकी: अफगानिस्तान से लगने वाली पाकिस्तान की सीमा वाले भाग में नहीं हैं लेकिन अगर अमेरिका कार्रवाई योग्य खुफिया सूचनाएं मुहैया कराता है तो निश्चित रूप से हम उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और अमेरिका हक्कानी नेटवर्क पर अंकुश लगाने के लिए मिल कर काम कर रहे हैं। इस बीच, विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तहमीना जनुजा ने अमेरिका के इन आरोपों को खारिज कर दिया कि आईएसआई छद्म युद्ध के लिए हक्कानी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है। जनुजा ने विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार के इस कथन को दोहराया कि आतंकवाद से प्रभावी मुकाबले के लिए जिम्मेदारी सभी की होनी चाहिए और सीमा के दूसरी ओर आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले इलाकों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए।