विज्ञापन

इजरायल ने ही मारा था हानिया को, काट्ज ने मान लिया, जानिए नासा के पार्कर से लेकर दुनिया की 10 बड़ी खबरें

World Top 10 News: दुनिया में लगातार हलचल बढ़ती जा रही है. युद्ध से लेकर तकनीक तक के मोर्चे पर कई बड़ी घटनाएं हो रही हैं. जानिए दुनिया की 10 बड़ी खबरें...

इजरायल ने ही मारा था हानिया को, काट्ज ने मान लिया, जानिए नासा के पार्कर से लेकर दुनिया की 10 बड़ी खबरें
पार्कर सोलर प्रोब 24 दिसंबर को भारतीय समयनुसार शाम 07:23 बजे सूर्य से केवल 61 लाख किलोमीटर की दूरी पर काफी करीब पहुंचेगा.

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने सोमवार को स्वीकार किया कि इजरायल ने इस साल की शुरुआत में तेहरान में हमास के पूर्व प्रमुख इस्माइल हानिया को मार डाला था. उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सेना यमन के हूती विद्रोहियों के नेतृत्व को समाप्त कर देगी. जानिए दुनिया की ऐसी ही टॉप 10 न्यूज जो बना रही सुर्खियां..

  1. नासा के पार्कर: अंतरिक्ष एजेंसी नासा का पार्कर सोलर प्रोब 24 दिसंबर को भारतीय समयनुसार शाम 07:23 बजे सूर्य से केवल 61 लाख किलोमीटर की दूरी पर काफी करीब पहुंचेगा. इस अंतरिक्ष यान की रफ्तार लगभग 70 लाख किलोमीटर प्रति घंटे होगी, जो इसे अब तक का सबसे तेज मानव निर्मित यान बनाएगी. इतने करीब पहुंचने पर यान को 1,400 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान सहना होगा, जिसे इसकी मजबूत ताप कवच तकनीक संभालेगी.
  2. पनामा नहर पर डोनाल्ड ट्रंप: डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर कहा कि अमेरिका ने 'मूर्खतापूर्वक' पनामा नहर को पनामा के हवाले कर दिया और अब इस चैनल से गुजरने के लिए अमेरिकी जहाजों को 'हास्यास्पद' रूप से शुल्क चुकाना पड़ रहा है.
  3. गाजा संघर्ष: फिलिस्तीनी मेडिक्स के अनुसार, गाजा पर इजरायल के हवाई हमलों में कम से कम 20 लोग मारे गए हैं, संघर्ष में कमी के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं. वहीं पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जल्द बंधकों के रिहा होने के संकेत दिए हैं.
  4. होंडा और निसान विलय: होंडा और निसान 2026 में विलय करने के लिए बातचीत कर रहे हैं. ये दोनों एक होल्डिंग कंपनी बना रहे हैं, जिसे होंडा द्वारा चुने गए प्रेसीडेंट द्वारा संचालित किया जाएगा.
  5. चीनी ड्रोन पर अमेरिकी प्रतिबंध: सुरक्षा चिंताओं और डेटा चोरी की संभावना का हवाला देते हुए अमेरिकी सीनेट के सदस्य चीन निर्मित ड्रोन पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं.
  6. यूके की इकोनॉमी हुई सपाट: ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स के अनुसार, यूके की अर्थव्यवस्था तीसरी तिमाही में सपाट हो गई है, जिसमें कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है.
  7. पाकिस्तान ने प्रमुख नीतिगत दर में कटौती की: पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक ने आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अपनी प्रमुख नीति दर में 200 आधार अंकों की कटौती कर 13% कर दिया है.
  8. ताइवान के विधायी युआन में साइबर हमले: ताइवान के विधायी युआन को चीन से 1 मिलियन से अधिक मासिक साइबर हमलों का सामना करना पड़ रहा है, जो दोनों देशों के बीच चल रहे तनाव को उजागर करता है.
  9. ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी को एआई सलाहकार नियुक्त किया: डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय अमेरिकी श्रीराम कृष्णन को एआई पर अपना वरिष्ठ नीति सलाहकार नियुक्त किया है, उन्हें ट्रंप प्रशासन की एआई नीति को आकार देने का काम सौंपा गया है.
  10. वैश्विक अर्थव्यवस्था की चुनौतियां: विशेषज्ञों के अनुसार, वैश्विक अर्थव्यवस्था 2025 में महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें मंदी की संभावना भी शामिल है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com