विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2011

करजई की हत्या की साजिश नाकाम, छह गिरफ्तार

काबुल: अफगानिस्तान में राष्ट्रपति हामिद करजई की हत्या की साजिश रची गई थी जिसे नाकाम कर दिया गया है। अफगानिस्तान सरकार का कहना है कि अफगान खुफिया एजेंसी ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक राष्ट्रपति करजई का सुरक्षाकर्मी है। बताया गया है कि इनमें से कुछ का संबंध आतंकवादी गुट हक्कानी नेटवर्क और अलकायदा से है। अफगानिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा निदेशालय के प्रवक्ता ने बताया कि एक खतरनाक और पढ़ा-लिखा गुट जिसमें शिक्षक और छात्रा शामिल हैं करजई को मारना चाहता था। प्रवक्ता ने कहा कि इन्होंने राष्ट्रपति के सुरक्षा घेरे को भी भेदकर उनके सुरक्षा गार्ड को मिला लिया था। हाल के महीनों में हामिद करजई के कई सहयोगियों की हत्या की जा चुकी है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बुरहानुद्दीन रब्बानी शामिल हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अफगानिस्तान, हामिद करजई, हत्या की साजिश