विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2012

चार दिवसीय यात्रा पर मुम्बई पहुंचे करजई

मुम्बई: अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हमिद करजई अपनी चारदिवसीय राजकीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत पहुंचे। अपनी यात्रा के दौरान आप मुंबई और नई दिल्ली में होंगे। अफगानिस्तान के राष्ट्रपति के साथ मंत्रियों और अधिकारियों का एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी पहुंचा।

करजई का उनके दिल्ली प्रवास के दौरान 12 नवम्बर एक समारोह में स्वागत किया जाएगा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उनके सम्मान में राजकीय भोज का आयोजन करेंगे। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रपति करजई के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर पर वार्ता होगी।

राष्ट्रपति करजई 12 नवम्बर को ही नई दिल्ली में भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद द्वारा आयोजित मौलाना अबुल कलाम आजाद संस्मारक व्याख्यान देंगे।

गत वर्ष मई में मनमोहन सिंह की ऐतिहासिक काबुल यात्रा के बाद राष्ट्रपति करजई की यह यात्रा दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय सहयोग को आगे बढ़ाएगी। गत वर्ष ही अक्टूबर में राष्ट्रपति करजई की पिछली भारत यात्रा के दौरान एक ऐतिहासिक सामरिक भागीदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे। यह यात्रा दोनों देशों को अपनी सामरिक भागीदारी की समीक्षा करने और उसे मजबूत बनाने तथा आपसी हित के द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मामलों पर विचार-विमर्श करने का अवसर प्रदान करती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चार दिवसीय यात्रा, Hamid Karzai, हामिद करजई