
इस्लामिक हमास मूवमेंट ने गुरुवार को कहा कि गाजा पट्टी पर जारी हमला इस्राइल के लिए बड़े जुए की तरह है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, हमास प्रवक्ता फावजी बोरहोम ने एक बयान जारी कर कहा कि गाजा पट्टी में सैन्य अभियान शुरू करने का प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का फैसला एक जुए की तरह है, जो इजरायली सेना को अनजाने परिणाम की तरफ धकेल रहा है।
उसने कहा कि नेतन्याहू सत्ता में बने रहने के लिए युद्ध छेड़े हुए हैं। कुछ अंतरराष्ट्रीय शक्तियां उन्हें इसके लिए प्रेरित कर रही हैं, क्योंकि उनका मानना है कि संघर्ष खत्म होने का परिणाम किसी भी रूप में सामने आ सकता है, जो उनके हित में न हो।
इस बीच, हमास के नेता खलील अल-हायाह ने कहा कि नेतनायाहू गाजा की तरफ से इस्राइल में हो रहे रॉकेट हमले के कारण संकट में जी रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं