हमास और इस्राइल के बीच ताजा शत्रुता में विद्रोही समूह ने 18 संदिग्ध मुखबिरों को इस्राइल के लिए जासूसी करने के आरोप में सार्वजनिक तौर पर मार डाला।
वहीं संघर्ष के 46वें दिन फिलस्तीन के मोर्टार हमले में चार-वर्षीय एक इस्राइली बच्चे की मौत हो गई। हमास के सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि संगठन के सशस्त्र दस्ते के बंदूकधारियों ने गाजा में 11 लोगों को इस्राइल के साथ सहयोग करने के संदेह में मार डाला।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इसके कुछ देर बाद हमास ने मध्य गाजा में सैकड़ों लोगों के सामने सात और लोगों को मार डाला। हमास ने चेतावनी दी है कि कई दूसरे लोगों को जल्द यही सजा दी जाएगी। इन संदिग्ध मुखबिरों को मौत के घाट उतारने से एक दिन पहले ही हमास के तीन शीर्ष कमांडर दक्षिणी गाजा में हुए हवाई हमले में मारे गए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं