लंदन:
अमेरिका में पाकिस्तान के पूर्व राजदूत हुसैन हक्कानी ने आशंका जताई है कि इस्लामाबाद छोड़ने पर उनकी हत्या हो सकती है। हक्कानी इस समय इस्लामाबाद स्थित प्रधानमंत्री के आधिकारिक निवास में हैं।
समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक हक्कानी ने बुधवार को कहा कि उन्हें एक 'राष्ट्रद्रोही' के रूप में पेश किया गया है। हक्कानी को आशंका है कि पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।
ज्ञात हो कि पिछले साल 'गोपनीय संदेश' मामला उजागर होने के बाद हक्कानी को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ा। अमेरिकी कारोबारी मंसूर इजाज ने दावा किया था कि हक्कानी ने 'गोपनीय संदेश' अमेरिकी सरकार तक पुहंचाने के लिए उसकी मदद ली थी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के एबटाबाद में अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को देश में सैन्य तख्ता पलट होने का डर था। इसलिए उन्होंने हुक्कानी के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों को संदेश भिजवाया था कि वे सेना को तख्ता पलट करने से रोकें।
समाचार पत्र 'डेली टेलीग्राफ' की रिपोर्ट के मुताबिक हक्कानी ने बुधवार को कहा कि उन्हें एक 'राष्ट्रद्रोही' के रूप में पेश किया गया है। हक्कानी को आशंका है कि पंजाब के गवर्नर सलमान तासीर की तरह उनकी भी हत्या कर दी जाएगी।
ज्ञात हो कि पिछले साल 'गोपनीय संदेश' मामला उजागर होने के बाद हक्कानी को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ा। अमेरिकी कारोबारी मंसूर इजाज ने दावा किया था कि हक्कानी ने 'गोपनीय संदेश' अमेरिकी सरकार तक पुहंचाने के लिए उसकी मदद ली थी।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के एबटाबाद में अल कायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को देश में सैन्य तख्ता पलट होने का डर था। इसलिए उन्होंने हुक्कानी के माध्यम से अमेरिकी अधिकारियों को संदेश भिजवाया था कि वे सेना को तख्ता पलट करने से रोकें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं