विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2017

हाफिज सईद की पार्टी ने नवाज शरीफ की बीवी कुलसुम के खिलाफ उम्मीदवार उतारा

मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुवाई वाले जेयूडी ने हाल ही में 'मिल्ली मुस्लिम लीग' नामक पार्टी का गठन किया था.

हाफिज सईद की पार्टी ने नवाज शरीफ की बीवी कुलसुम के खिलाफ उम्मीदवार उतारा
हाफिज सईद की फाइल फोटो.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के आतंकी संगठन जमात उद दावा (जेयूडी) ने नवाज शरीफ को अयोग्य ठहराए जाने के बाद खाली हुई नेशनल असेंबली की सीट से उनकी पत्नी कुलसुम के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा किया है. मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की अगुवाई वाले जेयूडी ने हाल ही में 'मिल्ली मुस्लिम लीग' नामक पार्टी का गठन किया था.

यह भी पढ़ें :नवाज शरीफ ने कहा, कोर्ट का फैसला देश के 20 करोड़ लोगों का अपमान

VIDEO: आतंकी हाफिज सईद ने बनाई राजनीतिक पार्टी 



उप-चुनाव के लिए भरा पर्चा
लाहौर की एनए-120 सीट पर हो रहे उप चुनाव के लिए पीएमएल-एन के सदस्यों आसिफ किरमानी और कैप्टन सफदर ने कुलसुम का नामांकन दाखिल किया था. गौरतलब है कि जमात उद दावा ने समूह के पुराने शीर्ष सदस्यों में शामिल सैफुल्ला खालिद को नव गठित मिल्ली मुस्लिम लीग पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया था.  

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com