विज्ञापन
This Article is From May 14, 2015

काबुल में विदेशियों के बीच लोकप्रिय गेस्टहाउस में बंदूकधारियों का हमला

काबुल में विदेशियों के बीच लोकप्रिय गेस्टहाउस में बंदूकधारियों का हमला
काबुल में गेस्‍टहाउस पर आतंकी हमला
काबुल: काबुल में विदेशियों के बीच लोकप्रिय एक गेस्टहाउस पर बुधवार को बंदूकधारियों ने हमला किया जिसमें कइयों के हताहत होने की आशंका है। अफगान सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार कई लोग अंदर फंसे हुए हैं।

एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर एएफपी से कहा, ‘तीन-चार बंदूकधारी पार्क पैलेस गेस्टहाउस में घुस गए। सुरक्षाबल इलाके में भेजे गए हैं।’ मौके पर मौजूद काबुल के पुलिस प्रमुख अब्दुल रहमान रहीमी ने बताया कि गेस्टहाउस के अंदर से गोलियां चलने की आवाज आ रही हैं।

मौके पर मौजूद एक एएफपी फोटोग्राफर के अनुसार गेस्टहाउस जाने वाली सड़कों को बड़ी संख्या में मौजूद सुरक्षाकर्मियों द्वारा बंद कर दी गयी है। ये सुरक्षाकर्मी हमला के बाद वहां पहुंचे। किसी भी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन अमेरिका समर्थित अफगान सरकार के खिलाफ मुहिम चलाने वाला तालिबान अतीत में ऐसे गेस्टहाउसों पर हमला कर चुका है।

मोदी ने हमले को लेकर चिंता जतायी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काबुल में विदेशियों के बीच लोकप्रिय एक गेस्टहाउस पर बंदूकधारियों के हमले पर चिंता जतायी और वहां मुश्किल में फंसे लोगों की सुरक्षा की प्रार्थना की।

चीन की तीन दिवसीय यात्रा के लिए एयर इंडिया वन विमान में सवार होने के बाद मोदी ने कहा, ‘विमान में, मुझे काबुल में हमला होने की खबर मिली। स्थिति को लेकर चिंता हो रही है, मैं सभी लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं।’

अफगानिस्तान के एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी ने काबुल में एएफपी से कहा, ‘तीन-चार बंदूकधारी आज शाम पार्क पैलेस गेस्टहाउस में घुस गए।’ कई लोगों के गेस्टहाउस के अंदर फंसे होने की आशंका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com