अमेरिका की ताकतवर बंदूक लॉबी के प्रमुख वायने लापियरे ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को बंदूक नियंत्रण के मुद्दे पर टीवी पर एक घंटे तक बहस करने की चुनौती दी है। लापियरे ने राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो में यह चुनौती दी है। गौरतलब है कि लापियरे की इस चुनौती से एक हफ्ते पहले ही लॉबी समूह ने ओबामा की ओर से दिए गए बहस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। ओबामा ने इस लॉबी को बीती सात जनवरी को सीएनएन टाउन हॉल स्टाइल बैठक के दौरान इन मुद्दों पर बहस के लिए आमंत्रित किया था।
रटे रटाए जवाब नहीं होंगे
वीडियो में लापियरे ने बहस के लिए अपनी चुनौती रखने से पहले राष्ट्रपति के मूल प्रस्ताव को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा ‘राष्ट्रपति का आकलन स्पष्ट है - चुनाव से पहले एनआरए को नष्ट करो ताकि हिलेरी इसके बाद दूसरे संशोधन को नष्ट कर सकें। यही वजह है कि हम ओबामा की किसी भी पूर्वनिर्धारित लड़ाई में फंसने वाले नहीं हैं।’ इसके बाद लापियरे ने कहा ‘मैं आपको बता दूं, मैं आपसे किसी भी नेटवर्क पर साझा सहमति वाले मध्यस्थ को साथ बैठाते हुए एक घंटे तक आमने-सामने की बहस करने के लिए मिलूंगा।’
अपनी बात पूरी करते हुए लापियरे ने कहा ‘इसमें कोई भी पूर्व निर्धारित सवाल नहीं होंगे और न ही रटे रटाए जवाब होंगे। अमेरिकी लोग खुद यह तय करेंगे कि इस मुद्दे पर वे किस पर यकीन करते हैं - आप पर या एनआरए पर। देखते हैं कि आप एक निष्पक्ष बहस के लिए तैयार हैं कि नहीं।’ इस वीडियो में लापियरे ने ओबामा और उनके रिकॉर्ड पर तीखा हमला बोला और साथ ही यह संकल्प लिया कि एनआरए बंदूकों की बिक्री संबंधी नियम कड़े करने वाले उन सभी उपायों से लड़ाई लड़ेगा, जिनकी घोषणा राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले हफ्ते की थी। हालांकि अभी तक ओबामा ने ट्विटर या किसी और माध्यम पर जवाब नहीं दिया है कि क्या वह लापियरे की चुनौती को स्वीकार करेंगे।
रटे रटाए जवाब नहीं होंगे
वीडियो में लापियरे ने बहस के लिए अपनी चुनौती रखने से पहले राष्ट्रपति के मूल प्रस्ताव को खारिज कर दिया। साथ ही उन्होंने कहा ‘राष्ट्रपति का आकलन स्पष्ट है - चुनाव से पहले एनआरए को नष्ट करो ताकि हिलेरी इसके बाद दूसरे संशोधन को नष्ट कर सकें। यही वजह है कि हम ओबामा की किसी भी पूर्वनिर्धारित लड़ाई में फंसने वाले नहीं हैं।’ इसके बाद लापियरे ने कहा ‘मैं आपको बता दूं, मैं आपसे किसी भी नेटवर्क पर साझा सहमति वाले मध्यस्थ को साथ बैठाते हुए एक घंटे तक आमने-सामने की बहस करने के लिए मिलूंगा।’
अपनी बात पूरी करते हुए लापियरे ने कहा ‘इसमें कोई भी पूर्व निर्धारित सवाल नहीं होंगे और न ही रटे रटाए जवाब होंगे। अमेरिकी लोग खुद यह तय करेंगे कि इस मुद्दे पर वे किस पर यकीन करते हैं - आप पर या एनआरए पर। देखते हैं कि आप एक निष्पक्ष बहस के लिए तैयार हैं कि नहीं।’ इस वीडियो में लापियरे ने ओबामा और उनके रिकॉर्ड पर तीखा हमला बोला और साथ ही यह संकल्प लिया कि एनआरए बंदूकों की बिक्री संबंधी नियम कड़े करने वाले उन सभी उपायों से लड़ाई लड़ेगा, जिनकी घोषणा राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले हफ्ते की थी। हालांकि अभी तक ओबामा ने ट्विटर या किसी और माध्यम पर जवाब नहीं दिया है कि क्या वह लापियरे की चुनौती को स्वीकार करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बंदूक नीति, गन लॉबी, अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2016, बराक ओबामा, डोनाल्ड ट्रम्प, Gun Policy, Gun Lobby In US, American Presidential Election 2016, Donald Trump, Barack Obama