न्यूयॉर्क:
गुजरात दंगों की 10वीं बरसी के मौके पर भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिकों ने कैंडल मार्च निकालकर राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मोदी के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।
‘कोएलिशन अगेंस्ट जिनोसाइड’ के बैनर तले 100 से अधिक लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इन लोगों ने दंगा पीड़ितों के लिए इंसाफ और मुआवजे की मांग की।
भारतीय मूल के लोग मैनहैटन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट उपस्थित हुए। प्रदर्शन में शामिल बच्चों और महिलाओं ने तख्तियां पकड़ रखी थीं, जिन पर मोदी एवं उनकी सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए थे।
‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ईस्टर्न रीजन’ के उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ गद्दानी ने बताया कि लोगों ने गांधी की प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यह फैसला करना है कि हम गांधी का भारत चाहते हैं अथवा मोदी का भारत।’
‘कोएलिशन अगेंस्ट जिनोसाइड’ के बैनर तले 100 से अधिक लोगों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। इन लोगों ने दंगा पीड़ितों के लिए इंसाफ और मुआवजे की मांग की।
भारतीय मूल के लोग मैनहैटन स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के निकट उपस्थित हुए। प्रदर्शन में शामिल बच्चों और महिलाओं ने तख्तियां पकड़ रखी थीं, जिन पर मोदी एवं उनकी सरकार के खिलाफ नारे लिखे हुए थे।
‘इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल ईस्टर्न रीजन’ के उपाध्यक्ष मोहम्मद यूसुफ गद्दानी ने बताया कि लोगों ने गांधी की प्रतिमा के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, ‘हमें यह फैसला करना है कि हम गांधी का भारत चाहते हैं अथवा मोदी का भारत।’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं