घोर आर्थिक संकट के बीच कई दिनों तक चली वार्ता के बाद यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष पापाडेमॉस को ग्रीस का नया प्रधानमंत्री चुना गया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एथेंस:
आर्थिक और राजनैतिक संकट के बीच चार दिनों तक चली बातचीत के बाद आखिरकार ग्रीस के नए प्रधानमंत्री का नाम तय हो गया है। यूरोपीय केंद्रीय बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष लुकास पापाडेमॉस को देश का नया प्रधानमंत्री चुना गया है। अब उनके नेतृत्व में ग्रीस के तीन मुख्य राजनैतिक दलों की गठबंधन सरकार आज शपथ लेने जा रही है। पापाडेमॉस, जॉर्ज पेपेंड्रयू की जगह ले रहे हैं, जिन्हें यूरोजोन के देशों की आरे से दी जा रही मदद पर जनमत संग्रह करवाने के विवादास्पद फैसले के बाद पद छोड़ने को मजबूर किया गया। पापाडेमॉस इस समय संसद के सदस्य नहीं है, लेकिन अगले साल फरवरी में चुनाव होने तक वह अतंरिम सरकार का नेतृत्व करेंगे। नई सरकार को पहले यह सुनिश्चित करना होगा कि ग्रीस को यूरोजोन के सदस्य देशों और वर्ल्ड बैंक की ओर से दिए गए 130 अरब यूरो की सहायता राशि मिल सके।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ग्रीस, आर्थिक संकट, पापाडेमॉस, प्रधानमंत्री