विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2011

यूनान में आज नई सरकार के गठन की घोषणा

अंतरिम सरकार संसद के माध्यम से यूरोप से मिलने वाले 179 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रयोग करेगी। इससे यूनान की अर्थव्यवस्था को संभाला जाएगा।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
एथेंस: यूनान की नई अंतरिम सरकार की घोषणा बुधवार दोपहर की जाएगी। यूरोप के देशों के दबाव के बावजूद यूनान के दोनों दलों के बीच सरकार बनाने संबंधी बातचीत तीसरे दिन तक खिंच गई। यूनान में पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर प्रधानमंत्री जॉर्ज पापेंद्रू और विपक्ष के नेता एंटोनिस समारास के बीच बातचीत सोमवार को शुरू हुई थी। इस राजनीतिक संकट से यूनान के राहत ऋण पैकेज और यूरो मुद्रा को छोड़ने की संभावनाएं पैदा हो गई थीं। दोनों नेता एक ऐतिहासिक समझौते पर पहुंचे, जिसके अनुसार अंतरिम सरकार के गठन की बात कही गई। अंतरिम सरकार संसद के माध्यम से यूरोप से मिलने वाले 179 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रयोग करेगी। इससे यूनान की अर्थव्यवस्था की शोधन क्षमता और यूरो मुद्रा के प्रयोग छोड़ने संबंधी समस्या का अंत होगा। पापेंद्रू ने कहा कि समझौता पूरा होने पर वह अपना पद छोड़ देंगे। पिछले हफ्ते पापेंद्रू ने घोषणा की थी कि वह नए कर्ज संबंधी समझौते पर जनमत संग्रह कराएंगे, जिसके बाद देश में राजनीतिक संकट उत्पन्न हो गया और दूसरे यूरोपीय देशों के नेता नाराज हो गए। पापेंद्रू की अपनी सोशलिस्ट पार्टी के नेताओं ने उनके खिलाफ विद्रोह कर दिया। यूनान ने यूरोपीय देशों के साथ एक हफ्ते पहले ही कर्ज संबंधी समझौता किया था। अधिकारियों ने कहा कि नई कैबिनेट के गठन की घोषणा बुधवार को दोपहर में पार्टी सदस्यों की बैठक के बाद कर दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यूनान, ग्रीस, आर्थिक संकट, नई सरकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com