विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2017

डूडल तेजानो सिंगर सेलिना क्विनटानिला को समर्पित है, कौन थी वह

क्विनटिला जब मात्र 23 साल की थी तब उनकी हत्या कर दी गई. उसकी हत्या भी उसके ही फैन क्लब के अध्यक्ष और उसके बूटिक के मैनेजर ने 31 मार्च 1995 को कर दी. यह हत्या उसके होटल रूम में की गई जहां पर वह ठहरी हुई थी. 

डूडल तेजानो सिंगर सेलिना क्विनटानिला को समर्पित है, कौन थी वह
गूगल डूडल.
नई दिल्ली: क्या आज आपने गूगल देखा. गूगल ने आज अपना डूडल तेजानो सिंगर सेलिना क्विनटानिला को समर्पित किया है. सेलिना एक गायिका थी जिसके कुछ गानों को लोगों ने खूब पसंद किया. ड्रीमिंग ऑफ यू, आई कुड फॉल इन लव और बीडी बीडी बॉम बॉम जैसे कई गाने लोगों के सिर चढ़कर बोले. गूगल ने डूडल के माध्यम से एक वीडियो भी दिया है. 

यह डूडल एक एनिमेटेड वीडियो के माध्यम से क्विनटानिला के जीवन के बारे में बताता है. एनिमेटेड वीडियो में क्विनटानिला को घर पर गाते दिखाया गया है. साथ ही क्विनटानिला को कैफे, शादी और टोर बस में भी गाते हुए दिखाया गया है. वीडियो में क्विनटानिला के सबसे लोकप्रिय गाना, “बीडी बीडी बॉम बॉम” पर सेट किया गया है. गूगल क्विनटानिला के पहले स्टूडियो एल्बम “सेलीन” की वर्षगांठ पर डूडल लॉन्च कर रहा है, जो 28 साल पहले शुरू हुआ था.

यह भी पढ़ें : Google ने प्रसिद्ध खोजकर्ता और नोबेल विजेता फ्रिटजॉफ को दी श्रद्धांजलि, बनाया शानदार डूडल

क्विनटिला ने सबसे पहले स्पेनिश में अपने पहले गाने को रिकॉर्ड किया था, जब वह आठ साल की थी और नौ साल की उम्र में एक बैंड शुरू कर दिया था. 1987 में फीमेल वोकलिस्ट तेजानो म्यूजिक अवॉर्ड जीतने के बाद क्विनटिला की लोकप्रियता बढ़ी. क्विनटिला को तेजानो की क्वीन के रूप में लोग जानते हैं. बता दें कि क्विनटिला ने लगातार 9 बार यह अवार्ड जीता. 

VIDEO: गूगल का डूडल

क्विनटिला जब मात्र 23 साल की थी तब उनकी हत्या कर दी गई. उसकी हत्या भी उसके ही फैन क्लब के अध्यक्ष और उसके बूटिक के मैनेजर ने 31 मार्च 1995 को कर दी. यह हत्या उसके होटल रूम में की गई जहां पर वह ठहरी हुई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: