
सर विलियम हेनरी पर्किन के 180वें जन्मदिन पर गूगल ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पर्किन को गूगल ने दी 'बैंगनी श्रद्धांजलि'
सर विलियम हेनरी पर्किन ने पहला सिंथेटिक डाई का आविष्कार किया था.
आविष्कार के 50 साल बाद 1906 में क्वीन ने उन्हें सम्मानित किया था.
Paralympics 2018 Google Doodle: Pyeongchang में शुरू हुए Paralympics Winter Games, दिव्यांगों के जज्बे की 5 मिसाल
ऐसे किया था सिंथेटिक डाई का आविष्कार
सर विलियम हेनरी पर्किन ने सिंथेटिक डाई का आविष्कार गलती से किया था. जब वो लैबोरेटरी असिस्टेंट तब उन्होंने डाई की खोज की. जब वो एक बीकर में से मग को निकाल रहे थे तो उनको दिखा कि एल्कोहल के संपर्क में आने के बाद वो बैंगनी रंग का दाग छोड़ रहा है. जिसके बाद उन्होंने अपने इस आविष्कार को पेटेंट कराया और रिसर्च को जारी रखा. उन्होंने इस सिंथेटिक डाई का नाम 'mauveine' रखा.
Women's Day Google Doodle: 'औरतें वो नहीं सुनना चाहती जो आप सोचते हैं, औरतें वो सुनना चाहती हैं जो वो सोचती हैं', पढ़ें 8 शानदार मैसेजेस
उनका सिंथेटिक डाई इसलिए इतना पॉपुलर हुआ क्योंकि उस वक्त बैगनी कलर काफी प्रचलित था. उस वक्त बैंगनी रंग के कपड़े काफी महंगे आते थे. इस आविष्कार के बाद सभी के पास बैंगनी कपड़े पहुंचे. जिसके बाद 1862 में क्वीन विक्टोरिया ने रॉयल एग्जिबीशन के दौरान बैगनी रंग का गाउन पहना था. जो सभी को काफी पसंद आई थी. जिसके बाद उन्हें कई सम्मानित पुरस्कारों से नवाजा गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं