विज्ञापन
This Article is From Aug 11, 2017

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्त्री-पुरुष विवाद पर टाउनहॉल रद्द किया

कर्मचारी के प्रबंधन से सवाल कंपनी की आंतरिक मैसेजिंग सेवा से आनलाइन लीक हो गए

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने स्त्री-पुरुष विवाद पर टाउनहॉल रद्द किया
सुंदर पिचाई ने गूगल में महिला पुरुष के बीच भेदभाव के मुद्दे पर बुलाई गई आंतरिक टाउनहॉल बैठक को रद्द कर दिया है.
पालो अल्टो (अमेरिका): गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुंदर पिचाई ने कंपनी में महिला पुरुष के बीच भेदभाव के मुद्दे पर बुलाई गई आंतरिक टाउनहॉल बैठक को रद्द कर दिया है. कर्मचारी के प्रबंधन से सवाल कंपनी की आंतरिक मैसेजिंग सेवा से आनलाइन लीक हो गए.

पिचाई ने कर्मचारियों को भेजे ईमेल में कहा कि गूगल के कई कर्मचारी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और उन्हें आशंका है कि टाउनहॉल में बोलने पर उन्हें बाहर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें : तकनीक के क्षेत्र में महिला नेतृत्व की कमी : लिंग भेद पर गूगल का दस्तावेज लीक होने पर छिड़ा विवाद

टाउनहॉल शुरू होने से एक घंटे पहले भेजे ईमेल में पिचाई ने कहा कि कंपनी कई और मंच बनाने का प्रयास करेगी जहां कर्मचारी बिना किसी झिझक के अपनी बात रख सकेंगे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: