विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2011

सीरिया में सुरक्षा बलों की गोलीबारी से 25 की मौत

दमिश्क: सीरिया में राजधानी दमिश्क से 100 किलोमीटर दूर स्थित दारा कस्बे में सोमवार को सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने समाचार चैनल 'अल जजीरा' के हवाले से जानकारी दी कि सेना और अन्य सुरक्षा बलों के सैकड़ों जवान टैंक और हथियारों से लैस अन्य वाहनों के जरिए सोमवार सुबह कस्बे में चार दिशाओं से दाखिल हुए। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि कस्बे में संचार और बिजली व्यवस्था ठप्प कर दी गई है। सेना के जवान जब कस्बे में प्रवेश कर रहे थे तब घात लगाकर बैठे हथियारबंद लोगों के एक समूह से हुई मुठभेड़ में कम से कम 10 सैनिक मारे गए। जोर्डन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीरियाई सैनिकों ने दारा और नासिब में जोर्डन से जु़ड़ी सीमा सील कर दी है। वहीं सीरिया के गृह मंत्री ने सीमा सील किए जाने की बात को खारिज किया है। अमेरिका ने सीरिया में नागरिकों के दमन की आलोचना करते हुए कहा कि वह सीरिया के वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंध सहित विभिन्न विकल्पों पर विचार कर रहा है। सीरिया में पिछले पांच सप्ताह से चल रहे विरोध प्रदर्शनों के दौरान अब तक लगभग 340 लोगों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, 25 लोगों की मौत, सुरक्षा बल