आपने अभी तक बहुत सारे बहादुर बच्चे देखे होंगे या फिर बच्चों की बहादुरी की कहानियां सुनी होंगी. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन तीन वीडियोज़ को देख आप सब भूल जाएंगे. जी हां, हैरान कर देने वाले इन वीडियोज़ को देख कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा कि कोई बच्ची ऐसा काम भी कर सकती है.
तकिए के नीचे मोबाइल रखकर सोई महिला, सुबह 4:30 पर अचानक हुआ कुछ ऐसा...
इस पहले वीडियो में आप देखेंगे कि 3 से 4 साल की ये बच्ची बाथरूम में अपने टब में बैठी है. उस टब में वो अकेली नहीं बल्कि बेहद ही लंबा पीले रंग का पायथॉन (Python) भी उसके साथ मौजूद है, जिसे वो ब्रश करा रही है. टब के बाहर मौजूद है मगरमच्छ (Crocodile) का बच्चा, जिसे वो बीच में नहलाने भी लग जाती है. वहीं, पीछे बड़े टब पर भी लंबी चोंच वाला एक पक्षी बैठा हुआ है. यहां आप खुद ही देखिए वीडियो...
Antri mandi.. pic.twitter.com/AAiB9f0rfi
— hantoe laut (@Agus0381A) March 21, 2019
वहीं, इस दूसरे वीडियो में आप देखेंगे कि यही बच्ची घर के बाहर दरवाजे पर बैठकर मगरमच्छ का मेकअप (पाउडर लगा रही है) कर रही है.
Ya Tuhan. Aku ingin menjadi binatang peliharaan yang disayangi oleh majikan
— makan (@kerupiqentang) March 22, 2019
Tuhan: Oke pic.twitter.com/v5EtTJZV9A
इस तीसरे वीडियो में आप देखेंगे कि बच्ची मगरमच्छ को ब्रश करा रही है.
Disikatin giginya btw :" pic.twitter.com/ozj2MCUNqE
— makan (@kerupiqentang) March 22, 2019
इस वीडियो में भी बच्ची मगरमच्छ को ब्रश कराते हुए नज़र आ रही है.
Sebelum bedakan, mandi dulu pic.twitter.com/nqF01VAlJv
— Tia Utami M (@utamiTM) March 21, 2019
ट्विटर पर इस बच्ची के ये वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहे हैं. इन वीडियोज़ को 20 हज़ार से ज्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है.यह बच्ची इंडोनेशिया से है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं