लंदन:
फ्रांस की प्रथम महिला कार्ला ब्रूनी ने अपनी नवजात बच्ची का नाम गिलिया रखा है। कार्ला ने अपनी वेबसाइट पर लिखे संदेश में कहा, मैं अपनी बेटी गिलिया के जन्म के बाद बड़ी संख्या में मिले बधाई संदेशों से भावविहोर हूं। खुशी के इस मौके पर मेरे पति भी बधाई संदेश देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करने में मेरे साथ हैं। इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सरकोजी ने अपनी बच्ची के जन्म पर अपनी अथाह खुशी जाहिर की थी। 56 वर्षीय सरकोजी ने कहा था, हमें एक नए मेहमान के आगमान का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। सभी अभिभावक इस अथाह खुशी को समझ सकते हैं, जो मुझे और कार्ला को मिली है। इसके साथ ही सभी लोग यह भी समझ सकते हैं कि यह खुशी और भी अधिक है, क्योंकि यह निजी है। गौरतलब है कि 43 वर्षीय पूर्व इतालवी सुपरमॉडल कार्ला ने शाम साढ़े सात बजे इस बच्ची को जन्म दिया, इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई। ले फिगारो अखबार के अनुसार बच्ची का नाम या तो गिलिया (कार्ला के इतालवी मूल के अनुसार) या जूलिया :सरकोजी के हंगरी मूल के अनुसार) रखा गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गिलिया सरकोजी, कार्ला ब्रूनी, निकोलस सरकोजी, बेटी